वनांचल क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, स्वास्थ्य सेवा – तुहर दुवार लगभग 1500 लोगों को स्वास्थ्य शिविर का मिला लाभ
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। प्रत्येक व्यक्तियों की स्वास्थ्य बेहतरी के लिए कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति श्री जनमेजय महोबे द्वारा जिले के वनांचल क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने निर्देश दिए गए है। स्वास्थ्य सेवा तुहर दुवार के तर्ज पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। डॉ सुजॉय मुखर्जी सीएमएचओ के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग कबीरधाम के द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं में अनेकानेक उपलब्धि हासिल कर रही है। प्रदेश में हॉट बाजार क्लिनीक योजना में अव्वल है वहीं जिला मुख्यालयों में स्वास्थ्य सुविधाओं से लोगों के मन में सरकारी सेवाओं के प्रति आशा जनक विश्वास जगा है। पंडरिया विकासखंड के वनांचल गांवों में कांदावानी, कान्हाखैरा, बासाटोला, पेड्रीटोला, भल्लीदादर, बसुलालुट, तेलियापानी लेदरा, तीनगडडा, सेंदूरखार में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लगभग 1500 लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान की गई है। डीपीएम सृष्टि शर्मा ने बताया कि वनांचल क्षेत्रों में कैंप लगाने से उनके गांव में स्वास्थ्य लाभ मिल जाता है। ईलाज के लिए बाहर जाना नहीं पडता। शिविर स्थल पर पैथालाजिक जॉच एवं दवाईयों की पर्याप्त व्यवस्था से त्वरित ईलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न प्रकार के रोगों की चिकित्सा जांच की जा रही है।खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वप्नील तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में लगभग 1500 लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया गया है। कोदवा गोडान से 7 लोगों का चिन्हांकन कर मोतियाबिंद आपरेशन के लिए भेजा गया है। इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवा देने डॉ. स्वप्निल तिवारी खंड चिकित्सा अधिकारी, आरएमए शैलेश पांडे, आरएमए राजेश साहू, धीरज महोबिया आरएमए, डॉ.निलेष चंद्रवंशी, डॉ. नम्रता कोसले, डॉ दीपक ध्रव, डॉ. हरिष भारती, डॉ. स्वप्निल साधू दंत चिकित्सक, फार्मासिस्ट कष्यप, बिसोक साहू, एमएलटी शैलेन्द्र देवांगन, शैलेन्द्र केशरवानी सहित मैदान कर्मचारी, मितानिन, ऑगनबाडी कार्यकर्ताओ ने उपस्थित होकर सेवाएं प्रदान की। स्वास्थ्य शिविर में जहां विकासखंड के विभिन्न उप स्वास्थ्य केंद्रों एवं स्वास्थ्य केंद्रों से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी विभिन्न प्रकार की जांच सुविधा के साथ ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए मौजूद रहे। स्वास्थ्य मेले में लगभग 1500 लोगों ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त किया।813 लोगों की शिविर में हुई स्वास्थ्य परीक्षणसुदूर बैगा आदिवासी वनांचल के दुर्गम ग्राम नेउर में आज बिलासपुर एवं कवर्धा जिले के सरकारी तथा निजी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा इस शिविर में सेवाएं दी गई। शिविर की कुल ओपीडी 813 रही जिसमें डॉ.हरेंद्र शुक्ला एम डी , डॉ.श्रीकांत गिरी शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ आशुतोष तिवारी शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ राजेश नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर ओम मखीजा शिशु शल्य विशेषज्ञ, डॉ.संतोष गेमनानी शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ.ज्योतिष लकरा त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर राजेंद्र पैकरा शल्य विशेषज्ञ, डॉ.आशीष मूंदड़ा अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर प्रतिभा मखीजा स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ.नम्रता सिंह स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ.विष्णु साहू नाक कान गला विशेषज्ञ, डॉ विजय कुर्रे न्यूरो सर्जन, डॉक्टर प्रकाश खरे दंत चिकित्सक, डॉ रक्षित जोगी नाक कान गला विशेषज्ञ, डॉ कुणाल बिसेन शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अविनाश मानिकपुरी एम डी विशेषज्ञ, डॉ सतीश चंद्रवंशी एमबीबीएस चिकित्सक द्वारा सेवाएं दी गई।