ग्राम बागोडार (लिलर) में उचित मूल्य की राशन दुकान का शुभारंभ
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी। ग्राम पंचायत लिलर के आश्रित ग्राम बागोडार, जोगिडीह में उचित मूल्य राशन दुकान का शुभारंभ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना के द्वारा विधि-विधान से पूजा पाठ व फीता काटकर किया गया इस दौरान विशेष रूप से जिला महामंत्री आलोक जाधव, आकाश गोलछा अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी, जनपद सदस्य प्रतिनिधि पतिराम ध्रुव, सरपंच ग्राम पंचायत लिलर दुकालू मधुकर, सेक्टर अध्यक्ष सूर्या नेताम, नरेश पिपरे खाद्य निरीक्षक धमतरी उपस्थित रहे. जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना ने राशन दुकान का निरीक्षण कर प्रसन्नता जाहिर की तथा राशन दुकान संचालित करने वाले महिला समूह से बात कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राशन लेने वाले हितग्राहियों को समय पर राशन प्रदान करें तथा शासन द्वारा निर्धारित समय पर दुकान खुला रखें. ताकि राशन लेने आने वाले हितग्राहियों को किसी प्रकार की परेशानिया न हो। उन्होंने कहा कि गोदाम के अंदर व बाहर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देवें. साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया. खाद्य निरीक्षक ने बताया कि राशन दुकान से जोगिडीह, बागोडार के लगभग 200 हितग्राहियों को राशन का वितरण किया जाएगा यह डुबान प्रभावित परिवार होने के कारण प्रशासन उनकी सुविधाओं के लिए लगातार कार्य कर रही है. इस अवसर पर सुखवनतींन नेताम, रूपनारायण नेताम, स्व-सहायता समूह के सदस्यगण व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।