अघोषित बिजली कटौती एवं खेतों के पंप कनेक्शन शुरू करने जिला पंचायत सदस्य ने कार्यपालन यंत्री को सौंपा ज्ञापन
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम । क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती से आमजन को हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष राजिम कमल सिन्हा ने पारागांव स्थित बिजली विभाग कार्यालय पहुंचकर कार्यपालन यंत्री को बिजली कटौती पर रोक लगाने का तथा अटल ज्योति के तहत खेतों में चल रहे पंपों के कनेक्शन को अतिशीघ्र चालू करने का आवेदन दिया। उन्होंने पत्र के माध्यम से दिए गए ज्ञापन में कहा कि राजिम तहसील अंतर्गत आने वाले ग्रामों में निर्बाध रूप से विद्युत प्रदाय नहीं हो पा रहा है अकारण ही बार बार बिजली कटौती से ग्रामीणजन परेशान हैं। इसके अलावा खेतों में चल रहे पंपों के अटल ज्योति कनेक्शन में भी बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण सिंचाई कार्य नहीं हो पा रहा, बारिश में हो रही विलम्ब के चलते किसान पंपों पर ही आश्रित हैं लेकिन कनेक्शन बंद होने की दशा में किसानी का कार्य पिछड़ता जा रहा है। जिससे विभाग के प्रति आमजनों में रोष व्याप्त है। उन्होंने निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा अटल ज्योति पंप कनेक्शन को अतिशीघ्र प्रारंभ करने की माँग करते हुए व्यवस्था सुनिश्चित नहीं होने की दशा में क्षेत्रवासियों व किसानों के साथ कोपरा,कौंदकेरा एवं राजिम स्थित कनिष्ठ यंत्री के कार्यालयों का घेराव करने बाध्य होंगे। कार्यपालन यंत्री ने त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित कनिष्ठ यंत्रियों को अटल ज्योति पम्प कनेक्शन को आज ही चालू करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू के साथ भाजपा मंडल राजिम के अध्यक्ष कमल सिन्हा भी मौजूद रहे।