साइबर ठग बिजली कनेक्शन काटने का झांसा देकर उपभोक्ताओं को भेज रहे है फर्जी एसएमएस,थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज
रायपुर । विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिजली भुगतान नही होने पर कनेक्शन काटने का झांसा देकर फर्जी मोबाइल नंबर से एमएमएस किया जा रहा है। इस संबंध में छत्तीसगढ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्युशन कंपनी लिमिटेड सिविल लाईन रायपुर में एई के पद पर कार्यरत प्रवीण कुमार साहू ने 27 जून को थाने में लिखित शिकायत दिया है।
छत्तीसगढ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्युशन कंपनी लिमिटेड ( छत्तीसगढ शासन का एक उपक्रम) (छ.रा.वि.मं की उत्तरदायी कंपनी) CIN: U40108CT2003SGC015822 कार्यालय कार्यपालन यंत्री , नगर संभाग पूर्व , रायपुर ने 27 जून 2022 सिविल लाईन रायपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि फर्जी मोबाईल नंबर 9339294957, 7477840327 धारक के द्वारा एसएमएस के माध्यम से बिजली उपभोक्ताओं को फर्जी मैसेज भेजा जा रहा है,जिसमें संदेश लिखा होता है कि Dear Customer , Your Electricity will be disconnected , Tonight at 9.30 pm from electricity office. Because your previous month bill was not update.Please immediately contact with our electricity officer- 9339294957- Thank you. इस प्रकार से फेंक एसएमएस भेजे जा रहे है , जिसमे बिजली बिल भुगतान नही होने पर कनेक्शन काटने का संदेश लिखा होता है तथा 10 अंको का फर्जी मोबाइल नंबर से संपर्क करने कहा जाता है । इस नंबर पर फोन करने पर बिजली कनेक्शन कटने का झांसा देकर साईबर ठगी करते है,इस तरह के मैसेज से उपभोक्ताओं को सावधान रहने को कहा है। बिजली उपभोक्ताओं को कभी किसी लिंक को क्लिक करने के लिए कहा जाता है और न ही मोर बिजली ऐप के अलावा किसी ऐप को डाउनलोड करने या उपयोग करने को कहती है। साइबर ठग नंबर के बजाय उपभोक्ता का मोबाईल नंबर मांगते है और भुगतान संबंधी जानकारी देने की बात कहते है। साथ ही ये प्ले स्टोर में जाकर किसी ऐप को डाउनलोड करने कहते है , जिससे उपभोक्ता धोखाधडी का शिकार हो सकते है। प्रार्थी के मोबाइल नंबर पर उक्त मैसेज विगत 15 दिनो से आ रहा है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ धारा 511,420 के तहत अपराध कायम कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।