एकलव्य विद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संभागीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन
कोरबा । दो दिवसीय आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग कोरबा के द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला के परिसर में संभाग स्तरीय खेल कूद ,,सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता 2021 का 24 दिसंबर को संध्या संपन्न हुआ।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि- जयसिंह अग्रवाल मंत्री वाणिज्य कर राजस्व और आपदा प्रबंधन पुनर्वास छत्तीसगढ़ शासन ,अध्यक्षता राज किशोर प्रसाद महापौर नगर पालिक निगम कोरबा ,विशिष्ट अतिथियों में श्यामसुंदर सोनी सभापति नगर पालिक निगम कोरबा, लता कवर अध्यक्ष जनपद पंचायत कटघोरा, गोविंद सिंह कंवर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कटघोरा, नीलम देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत, हीरालाल पंजवानी उपाध्यक्ष नगर पंचायत, उषा कांता जायसवाल पार्षद ,,पूर्व सभापति संतोष राठौड़, सुरेंद्र जायसवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नूतन सिंह ,अपर कलेक्टर सुनील नायक, सहायक आयुक्त माया वारियर , के आतिथ्य में पुष्कर वितरण समारोह संपन्न हुई।
संभाग स्तरीय खेल सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता 2021 में संभाग के 5 जिले चांपा जांजगीर के 180, मुंगेली के – 59 रायगढ़ के – 87, गौरेला पेंड्रा मरवाही के – 81 एवं कोरबा के – 200 कूल 609 प्रतिभागी विभिन्न खेलों में शामिल हुए,, एथलेटिक्स, 14 आयु वर्ग100 मीटर दौड़ बालक में प्रथमअनिल कुमार द्वितीय अलीशान 100 मीटर दौड़ बालिका अंजलि राजप्रथम रीमा राज द्वितीय 200 मीटर दौड़ बालक प्रथम अनिल कुमार द्वितीय अलीशान 200 मीटर दौड़ बालिका प्रथम अंजलि द्वितीय दुर्गेश्वरी 400 मीटर दौड़ बालक प्रथम शैलेंद्र द्वितीय दीपक 400 मीटर दौड़ बालिका प्रथम भूमिका द्वितीय अंजलि 800 मीटर दौड़ बालक प्रथम रामायण द्वितीय राजेश 800 मीटर दौड़ बालिका प्रथम एकता द्वितीय लक्ष्मी देवी पैदल चाल बालक उदित धुर्वे द्वितीय चंद्रभान गोला फेक बालक रमेश द्वितीय पीयूष गोला फेक बालिका प्रथम पूजा वती द्वितीय महिमा लंबी को बालिका प्रथम अंजलि द्वितीय जानवी लंबी को वाला प्रथम मोहन राम द्वितीय अलीशान बैडमिंटन बालक प्रथम पुष्पेंद्र द्वितीय रोहन बैडमिंटन बालिका प्रथम गंगावती द्वितीय इशिता 19 वर्ग 100 मीटर दौड़ बालक धीरज कुमार प्रथम राहुल कुमार द्वितीय 100 मीटर दौड़ बालिका प्रथम प्राची धुर्वे द्वितीय तान्या 200 मीटर दौड़ वाला प्रथम राहुल कुमार द्वितीय रामकुमार 200 मीटर दौड़ बालिका प्रथम सुहानी द्वितीय निशा 400 मीटर दौड़ बालिका प्रथम सुहानी कुर्ते द्वितीय निधि 800 मीटर दौड़ बाला हेमसागर प्रथम अखिलेश द्वितीय 800 मीटर दौड़ बालिका जमुना प्रसाद माही द्वितीय पैदल चाल बाला रघुराज प्रथम हेमंत द्वितीय गोला फेक बालक भोलाराम प्रथम बल कुरान दुतीय गोला फेक बालिका तानिया प्रथम शांति द्वितीय ऊंची कूद बालक चक्रधर प्रसाद केहर मरावी द्वितीय ऊंची कूद बालिका प्रथम तानिया द्वितीय सुहानी कबड्डी बालक 19 वर्गविजेता विजेता गौरेला पेंड्रा मरवाही विजेता बालिका वर्ग में गौरेला पेंड्रा मरवाही उपविजेता जांजगीर चांपा कबड्डी 14 आयु वर्ग बालक विजेता गौरेला पेंड्रा मरवाही उपविजेता मुंगेली बालिका वर्ग में जांजगीर चांपा विजेता उपविजेता त खो-खो 19 आयु वर्ग बालक विजेता कोरबा उपविजेता जांजगीर चांपा बालिका विजेता कोरबा उपविजेता गौरेला पेंड्रा मरवाही 14 आयु वर्ग बालक विजेता कोरबा उदिता जांजगीर चांपा 14 आयु वर्ग बालिका खो खो विजेता कोरबा उपविजेता गौरेला पेंड्रा मरवाही वॉलीबॉल बालक कोरबा विजेता गौरेला पेंड्रा मरवाही उपविजेता वॉलीबॉल महिला कोरबा विजेता रही।
मुख्य अतिथि जयसिंह अग्रवाल राजस्व मंत्री ने अपने उद्बोधन में खेल जीवन में अनुशासन की सीख देता है उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत तो लगी रहती है बच्चों को खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी बेहतर स्थान बनाना होगा तभी समुचित विकास होगा यह बात संभागी स्तरीय एकलव्य स्कूल खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह पुरस्कार वितरण के दौरान कहीं अतिथियों ने राज्य स्पर्धा हेतु चयनित सभी प्रतिभागियों कोच मैनेजरओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी , तथा सफल कार्यक्रम का प्रशंसा की।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारेलाल चौधरी, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी केआर टंडन, एकलव्य विद्यालयों के प्राचार्य कुंभदेश गोभील, जी आर राजपूत ,एमपी पटेल, अजय श्रीवास्तव मंडल संयोजक कटघोरा, शिक्षा विभाग की व्यायाम शिक्षकों एवं एकलव्य विद्यालयों के अधिकारी ..कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।