The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

आयुष मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सकों का चिकित्सक सम्मेलन २२ अक्टूबर को,अल्कोहल का सेवन लिवर के लिये सबसे ज्यादा नुकसानदायक- डॉ.पोद्दार

Spread the love

“बी एन यादव की रिपोर्ट”

कोरबा। आयुष मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सकों का चिकित्सक सम्मेलन २२ अक्टूबर को होटल ब्लू डायमंड में आयुष मेडिकल एसोसिएशन कोरबा एवं हिमालया फार्मा जेंड्रा डिवीजन बेंगलुरु के संयुक्त तत्वाधान में “यकृत रोग” (लिवर डिसीज) हेपेटाइटिस बी पर संभाषा परिषद के रूप में आयोजित किया गया। जिसमे सर्वप्रथम यकृत रोग पर चर्चा कर इससे जुड़े कारण एवं निदान पर विस्तार से हिमालया फार्मा के साइंटिफिक सर्विसेस के मैनेजर डॉ.ध्रुबोपाम चक्रबर्ती ने बताते हुये आयुष चिकित्सकों के साथ मिलकर अंचल में हेपेटाइटिस बी पर वृहद निशुल्क जांच परामर्श एवं उपचार कैम्प कर इस रोग के विषय मे जनजागरण करने की बात कही।जिसपे आयुष मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संरक्षक डॉ.के.के.पोद्दार ने लिवर संबंधित रोगों के का मुख्य कारण सभी तरह के नशीले द्रव्य को बताया उसमे भी विशेष रूप से अल्कोहल के सेवन को लिवर के लिये सबसे ज्यादा नुकसानदायक बताते हुये सभी चिकित्सकों को नशे से दूर रहने की सलाह दी। तथा चिकित्सकों को भी अपने मरीजों को लिवर संबंधी रोगों से बचाव हेतु नशे से दूर रहने हेतु निरंतर जागरूक करने को कहा। इस चिकित्सक सम्मेलन में आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संरक्षक डॉ.के.के.पोद्दार, डॉ.कमलेश दुबे, डॉ.अतुल धाबू, डॉ.प्रदीप देवांगन अध्यक्ष डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा, सचिव डॉ.राजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ. संजय वैष्णव, उपाध्यक्ष डॉ.पी.एल.साहू, कार्यकारिणी सदस्य डॉ.उपमा नायक, डॉ.देवेंद्र कश्यप, डॉ.हेमंत पटेल, डॉ.अरविन्द साहू, डॉ.जितेंद्र नारायण शर्मा, डॉ.बंशीधर नायक, डॉ.सी.के.चन्द्रा, डॉ.ललित साहु ,डॉ.प्रदीप कश्यप एवं डॉ.अश्विनी आर्य के अलावा हिमालया फार्मा बेंगलुरु के साइन्टीफिक सर्विसेस मैनेजर डॉ. ध्रुबोपाम चक्रबर्ती, जोनल सेल्स मैनेजर राहुल सिंह बघेल, रीजनल मैनेजर रमेश गुप्ता सेल्स ऑफिसर राजेश क्षत्रिय तथा आयुष मेडिकल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी, सदस्य तथा बड़ी संख्या में जिले के बी.ए.एम.एस. चिकित्सक विशेष रूप से उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *