The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सुरक्षा विषय में सेमिनार आयोजित

Spread the love
“बी एन यादव की रिपोर्ट”

कोरबा। श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस के शहीदों के योगदान को रेखांकित करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर सेमिनार एवं व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन एवं सरस्वती देवी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया| कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू, रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा, सूबेदार भुनेश्वर प्रसाद कश्यप, थाना प्रभारी कोतवाली सनत सोनवानी ,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वाय. के. सिंह उपस्थित हुए। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्राचार्य द्वारा स्वागत भाषण दिया। पुलिस अधीक्षक योगेश साहू ने अपने उद्बोधन में आत्मरक्षा, स्वयंसुरक्षा व छात्राओं को करियर बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साइबर सिक्योरिटी एवं वर्तमान समय में हो रहे अपराध के नवीन प्रवृत्तियों से छात्र छात्राओं को सुरक्षित रहने एवं जागरूक नागरिक बनकर राष्ट्रीय सुरक्षा में अपना योगदान देने हेतु प्रेरणा प्रदान की। रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा ने अपने उद्बोधन में पुलिस विभाग में करियर बनाने हेतु शारीरिक अभिक्षमता संबंधी बिंदुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पुलिस स्मृति दिवस पर निकिता अग्रवाल , भारती साहू, चंद्रमुखी पांडेय, विद्या स्वर्णकार, गरिमा आनंद, बरखा निशासिंह, कृति सिन्हा, शिवांगी, अंशिका इन्होंने व्याख्यान दिया। महा विद्यालय परिवार की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी गौरी वानखेड़े द्वारा किया गया एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक मो. वसीम अकरम, डॉ. उसी बाला गुप्ता , किरण वाजपेयी , का सहयोग रहा। एवं रा.से.यो.के समस्त छात्राओं द्वारा भरपूर सहयोग दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *