सफाई कामगारों के भारी विरोध प्रदर्शन के बाद ठेकेदार आज शाम तक वेतन भुगतान करने का दिया आश्वासन
भिलाई। नगरीय निकाय जनवादी सफाई कामगार यूनियन छग मुक्ति मोर्चा ने बयान जारी कर बताया कि भिलाई नगर निगम जोन 1 नेहरू नगर वार्ड 5,6,7,8 एवं जोन 2 वैशाली नगर मे नियोजित प्लेसमेंट सफाई कामगारों का माह जून मासिक वेतन का भुगतान, ठेका एंजेसी पीवी रमन द्वारा नही किये जाने से अक्रोशित सफाई कामगार कामबंदी, प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया गया है कथित ठेका एंजेसी द्वारा लगातार सफाई के अधिकारों का हनन किया जा रहा है कम मजदूरी, वेतन भुगतान मे विलंब, पीएफ, ईएसआई मे धांधली कि शिकायत निगम के उच्च अधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखने के उपरांत कार्यवाही नही किया जाना छग शासन कि सेवा जतन सरोकार की सरकार के विपरीत नजर आता है, छग के संस्कृतिक प्रथम पर्व हरेली तिहार पर भी कामगारों को वेतन से वंचित किया गया ,जो सफाई कामगार प्रतिदिन नगरों साफ -सुथरा कर नगर के जनता को हररोज हरेली त्योहार का एहसास दिलाता है ऐसे कामगारों के साथ छग सरकार के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा मौन साधें बैठकर दोयम दर्जे का परिचय देना घोर निंदनीय।सफाई कामगार यूनियन गहरा आक्रोश व्यक्त करता है तथा सफाई कामगरों के साथ हो रहे लगातार अत्याचार के खिलाफ संगठन लम्बंद होगा और अपना विरोध दर्ज करायेंगे। किंतु होगा या नहीं इसपर कामगारों का संचाय बना हुआ?विरोध प्रदर्शन मे अमृत दास टंडन, अशोक, दिलीप, महेश्वर सभी कामगार उपस्थित थे। सफाई कामगारों के भारी विरोध प्रदर्शन के बाद ठेकेदार पीवी रमन आज शाम तक वेतन भुगतान कर देने की बात कहा किंतु होगा या नहीं इसपर कामगारों का संचाय बना हुआ?विरोध प्रदर्शन मे अमृत दास टंडन, अशोक, दिलीप, महेश्वर सभी कामगार उपस्थित थे।।