ड्रीम गर्ल : लड़कियों की आवाज नीकाल कर लोगों को ठागता था आरोपी,पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

बिलासपुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक शातिर ने पिछले 3 सालों से देश के कई लोगों को ड्रीम गर्ल बन कर ठगी की ।आयुष्यमान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ याद ही होगी। इसमें वह लड़की बनकर लोगों को बेवकूफ बनाता था। इसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ में एक शातिर ने पिछले 3 साल में देश के कई लोगों को ठग लिया। शादी का झांसा देकर ठगने वाला यह शातिर पहले अखबार में विज्ञापन देता। जब लोग दिए नंबर पर कॉल करते तो लड़की की आवाज में बातें कर उन्हें फंसाता और फिर खाते में रुपए ट्रांसफर कराता था। जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम निवासी एक युवक ने छत्तीसगढ़ पीए​चक्यू में शिकायत दी कि साल 2019 में उसने अखबार में मैरिज ब्यूरो का एक विज्ञापन देखा। उसमें दिए गए नंबर पर कॉल किया तो किसी भावना नाम की महिला से बात हुई। बताया कि वह पसंद का जीवनसाथी उपलब्ध करा देगी। इसके बाद किसी करुणा दुबे के बारे में बताया कि वह विधवा है और नौकरी करती है। रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 2000 रुपए खाते में जमा कराए। इसके बाद आरोपी ने करुणा दुबे से उसका संपर्क करा दिया।गुरुग्राम का युवक जब ठगी का शिकार हुआ तो उसने पुलिस मुख्यालय में शिकायत की थी। तब इसकी जालसाजी उजागर हुई। शिकायत पर रायगढ़ कोतवाली ने मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इस ‘ड्रीम गर्ल’ को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है। उसने यूट्यूब-इंटरनेट की मदद से लड़कियों की आवाज निकालना सीखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.