The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

सड़क में उड़ रहे धूल से ग्रामीण इतने परेशान की एकजुट हो कर दिये चक्का जाम

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर। सड़क निर्माण कार्य में मनमानी के चलते ग्रामीणों व राहगीरों ने आज परेशान होकर सड़क पर उतर गये सैकड़ो की संख्या में चक्का जाम करने में उतारू हो गये।आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग में वाहनों को खड़ा कर खुद भी सड़क पर डटे रहे जिसके बाद ठेकेदार व अधिकारियों की समझाईश व आश्वासन के बाद ग्रामीण सड़क से हटे।बता दे कि लोक निर्माण विभाग अंतागढ़ से कच्चे तक यह सड़क कार्य ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है जिसमें माइंस की बड़ी गाड़ियों के चलने से धूल के गुब्बारे सड़क की दोनों ओर उड़ते रहते है जिसके चलते राहगीर व स्थानीय ग्रामीण इससे खासे परेशान है। यहाँ तक कि कच्चे थाना भी सड़क किनारे होने के कारण पुलिस भी इस समस्या से परेशान है। दल्लीराजहरा भानुप्रतापपुर मुख्य मार्ग में बन रहे सड़क में पानी नहीं डालने से धूल के गुब्बारे उड़ने से परेशान होकर सभी ग्रामीण जन एकजुट होकर रोड में बैठ गए थे चक्का जाम कर दिए थे रोड बनाने वाले ठेकेदार के अधिकारियों के द्वारा आश्वासन देने पर यातायात शुरू हो पाया।इस पूरे मामले को लेकर लोक निर्माण विभाग के एसडीओ से दो बार संपर्क किया गया किंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *