संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से धनपूंजी के दो जरूरतमंदों को मिली तीन लाख रुपए की आर्थिक सहायता

जगदलपुर । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं (श्रम विभाग) रेखचंद जैन के प्रयासों से जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनपूंजी के जगन्नाथ बिसाई को दो लाख रुपए एवं महादेव बिसाई को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वेच्छानुदान मद से प्रदान की गई।विदित हो की जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनपूंजी के जगन्नाथ बिसाई एवं महादेव बिसाई गंभीर बिमारी से पीड़ित होकर आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे थे उन्होंने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आर्थिक सहायता प्रदान करने की गुजारिश की थी जिसपर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आर्थिक सहायता प्रदान करने की अनुशंसा की थी जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगन्नाथ बिसाई को दो लाख रुपए एवं महादेव बिसाई को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की अनुमति प्रदान की। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वेच्छानुदान मद से आर्थिक सहायता प्राप्त होने पर जगन्नाथ बिसाई एवं महादेव बिसाई ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा की आर्थिक सहायता प्राप्त होने पर अब वे अपना इलाज अच्छे से करवा सकते हैं इसके लिए वे प्रदेश की संवेदनशील कांग्रेस सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, संभागीय सरपंच संघ के अध्यक्ष लैखन बघेल,ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी, सियाराम नाग, घनश्याम महापात्र, राधेश्याम सेठिया,घासीराम सेठिया उपस्थित रहे।