The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

कोमा में नाली के अभाव में पानी सड़क पर लगातार पानी चलने से सड़क टूट रहे हैं बड़ों समेत स्कूली बच्चे सबसे ज्यादा परेशान

Spread the love

“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। ग्राम पंचायत कोमा के वार्ड क्रमांक 14 में बरसात के दिनों में मोहल्ले वासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है नाली नहीं होने के कारण बरसात का पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है कहां पर सड़क है और कहां पर गड्ढा पता ही नहीं चलता। इससे आने जाने वाले राहगीरों को बड़ी परेशानी होती है स्कूली बच्चेकोमा में नाली के अभाव में पानी सड़क परलगातार पानी चलने से सड़क टूट रहे हैंबड़ों समेत स्कूली बच्चे सबसे ज्यादा परेशान कई बार गिरकर चोटिल हो जाते हैं इनके अलावा ढेरों दिक्कतें इससे सड़क पर चलने से हो रही है।जिससे रोड की गुणवत्ता भी खराब हो रही है। पानी लगातार ऊपर से बहने के कारण सीसी रोड में पूरा काई जम गया है। आने जाने वाले लोग प्रतिदिन गिर जाते हैं जिससे गंभीर दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है एवं बहुत सारा पानी इकट्ठा भी हो जाता है जो कई महीनों तक भरा रहता है एवं बरसात में बहुत ज्यादा भर जाने के कारण आने जाने में दिक्कत होती है और पानी लगातार भरे रहने के कारण घरों के अंदर में सीपेज आ रहा है जिससे घर टूटने का डर बना रहता है व पानी लगातार महीनों तक भरा रहने के कारण आसपास इलाके में बदबू होती है। अनेक प्रकार के बीमारी फैल सकता है। इस समस्या के लिए मोहल्ला वासियों ने कई बार वरिष्ठ जनों को अवगत करा दिया गया है उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। मोहल्ले वासियों ने अति शीघ्र प्रभात मलिक कलेक्टर गरियाबंद से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराने विचार बना लिए हैं। इस मौके पर तुलाराम साहू, रूपचंद साहू, कुलेश्वर साहू, रामेश्वर साहू, टीका राम साहू , छबिराम साहू ,दीनदयाल साहू, नारायण साहू,भीषम साहू, ईश्वर साहू कोमल यादव, इंद्र कुमार यादव, तोषन यादव, छगन यादव, होरी लाल आदि ग्रामवासियों ने शीघ्र नाली निर्माण कर सड़क में चल रहे पानी को रोकने की मांग की है ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *