हत्या के मामले में फरार चौथा आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। कोकड़ी मार्ग पर श्रीकांत सोनी निवासी धमतरी के हत्या के मामले में संलिप्त एक और फरार आरोपी तरुण सोनी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है अब तरुण सोनी द्वारा दिये बयान के आधार पर कांकेर के एक अन्य व्यक्ति का इस मामले में संलिप्तता ने पुलिस को शंसय में डाल दिया वहीं पुलिस भी इस मामले की तह तक पहुँचने एड़ी चोटी एक कर दी है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांकेर थानांतर्गत 10 अगस्त की सुबह माकड़ी से कोकड़ी जाने वाले मार्ग में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर पुलिस द्वारा शव पंचनामा और पीएम बाद शव के चोट के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।पुलिस ने हत्या की इस गुत्थी को महज 36 घंटे में सुलझाते हुए मृतक की पत्नी, बड़े भाई और भाभी को गिरफ्तार कर लिया था। और वाहन चालक तरुण सोनी की तलाश जारी थी। जोकि 13 अगस्त को पुलिस के गिरफ्त में आया। मृतक की हत्या की वजह उसकी पत्नी और बड़े भाई के बीच अवैध संबंध था जिसे लेकर अक्सर घर में विवाद की स्थिति बन रही थी। आरोपी मृतक के पत्नी चन्द्रिका सोनी पति श्रीकांत सोनी उम्र 23 वर्ष निवासी धमतरी मृतक का बड़ा भाई सूर्यकांत सोनी उर्फ अविनाश उर्फ पप्पू पिता राधेश्याम सोनी उम्र 38 वर्ष साकिन धमतरी मृतक की भाभी योगेश्वरी सोनी पति सूर्यकांत सोनी उम्र 24 वर्ष निवासी धमतरी को 12 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था फरार आरोपी तरुण सोनी निवासी धमतरी की तलाश की जा रही थी पुलिस टीम द्वारा पतासाजी के दौरान आज 13 अगस्त को गिरफ्तार किया गया मामले में आज गिरफ्तार हुए आरोपी तरुण सोनी पिता दिलीप सोनी निवासी धमतरी ने अपराध घटित करना स्वीकार किया तथा मामले में संतोष देवांगन निवासी हाट कोंगेरा की संलिप्ता की भी बात कही। गिरफ्तार आरोपी तरुण सोनी के आधार पर पुलिस द्वारा तथ्यात्मक साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं संलिप्तता प्रमाणित होने पर गिरफ्तारी की जाएगी। मामले में गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को आज 13 अगस्त को न्यायिक रिमांड पर जेल में दाखिल किया गया है।