मूसलाधार बारिश से मरकाटोला घाट पर फिर टली बड़ी घटना पहाड़ी के पत्थर सड़क गिरे, मार्ग को कुछ दिनों के लिए किया बंद
”नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। अनवरत मूसलाधार बारिश के चलते चारामा मरकाटोला घाट पहाड़ी के बीचों बीच बने रास्ते में दोनों किनारो से पत्थर व मिट्टी धसकने से रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे 30 पर आवागमन बाधित हो गया जिसके बाद धमतरी एनएचआई (अथार्टी ऑफ इंडिया) के अधिकारी व राष्ट्रीय राजमार्ग कांकेर कुछ कर्मचारी आनन-फानन में पहुँच मार्ग का अवलोकन करने के बाद स्थिति को देखते हुए कुछ दिन के लिए इस मार्ग में दोनों ओर से बेरिकेट्स लगा पहले वाले मार्ग को डायवर्ड कर आवागमन हेतु उपयोग में लाया जा रहा है। बता दे कि जबसे यहां पहाड़ी के बीचों बीच मार्ग बना है बारिश ऐसी स्थिति निर्मित हो ही जाती है जिसके बाद बगल में ही पुराना मार्ग है उसको वैकल्पिक तौर पर खोल मार्ग को दुरूस्त किया जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते मरकटोला घाट में मिट्टी धसकने के कारण पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरकर सड़क पर आने के कारण नेशनल हाईवे के दोनों ओर गाडियों की लाइने लगनी शुरू हो गई। जिसके बाद धमतरी व कांकेर के राष्ट्रीय राज मार्ग के अधिकारियों द्वारा स्थल का निरीक्षण कर व पहाड़ी के दोनों ओर की स्थिति को देखते हुए बड़ी घटना की आशंका जताते हुए इस मार्ग को कुछ दिन के लिए बंद कर दिया है व पहले वाले मार्ग को ही वाहनों की आवाजाही हेतु इस्तेमाल में लाया जा रहा है। जब से यह मार्ग बना है बारिश के दिनों में नेशनल हाइवे से गुजरने वाले लोगो के लिए मुसीबत बनी रहती है।
इस सबन्ध में एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को ही मैं स्थल का निरीक्षण करके आया हूं फिलहाल बारिश की स्थिति को देखते हुए यह मार्ग बंद कर दिया गया है बारिश के बाद ही इस मार्ग को सुचारू रूप से चालू किया जायेगा। आने वाले समय मे इस मार्ग हेतु प्रोजेक्ट बनाकर काम कराया जायेगा जिसके लिए भी कार्ययोजना बनाई जा रही है।