खैरागढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान आबकारी मंत्री ने कलाकारों संग लगाए ठुमके
राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ में चुनाव प्रचार के सिलसिले में पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा का दिलचस्प अंदाज देखने को मिला है। मौका पाकर मंत्री डांस करने लगे। यह देखने वाले भी हैरान रह गए और मंत्री को दिल खोलकर यू डांस करता देख और लोगों ने भी तालियां बजाकर उनका स्वागत किया । मंत्री कवासी लखमा खैरागढ़ के गंडई इलाके में जब चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे तो यहां कांग्रेस पार्टी के पक्ष में प्रचार करते हुए, लोक कलाकारों का एक दल लोगों को मनोरंजन कर रहा था। इसमें डांस कर रही लड़कियों को देखकर मंत्री खुद बीच में जा पहुंचे और उसके बाद अपने अंदाज में डांस करने लगे। कलाकारों को छोड़कर सभी का ध्यान कवासी लखमा पर ही गया।
खैरागढ़ में 12 अप्रैल को उपचुनाव की वोटिंग होनी है। इसे लेकर मंत्री कवासी लखमा ने दावा किया कि कांग्रेस खैरागढ़ का चुनाव जीतने जा रही है। लखमा ने कहा कि इससे पहले भी कांग्रेस ने उपचुनाव जीते हैं, इस चुनाव में भी कांग्रेस अपना बेहतर प्रदर्शन करेगी। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार प्रदेश में काफी अच्छा काम कर रही है और यही वजह है कि लोग कांग्रेस पर ही भरोसा जताएंगे।