UP चुनाव प्रचार के दौरान मंत्री लखमा ने एक ग्रामीण के घर देसी अंदाज में चावल और चटनी का लिया स्वाद
रायपुर। छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का उत्तर प्रदेश में भी देसी अंदाज देखने को मिला है। कवासी लखमा चुनाव प्रचार के लिए यूपी में ही डेरा डाले हुए हैं। यहां चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने अमेठी विधानसभा क्षेत्र के एक ग्रामीण के घर के बाहर तखत पर बैठ कर देसी अंदाज में खाना खाया है। यहां एक परिवार ने आबकारी मंत्री के लिए खाना बनाया था। जहां लखमा ने चावल और चटनी का स्वाद लिया।चुनाव के मद्देनजजर लखमा पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में ही हैं। वो अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी को वोट दिलाने के लिए वे डोर-टू-डोर जाकर संपर्क भी कर रहे हैं। बुधवार को भी वह इस इलाके में गए थे। उसी दौरान उन्होंने एक ग्रामीण के घर खाना खाया था। साथ ही इलाके की ग्रामीण महिलाओं के साथ वो झाड़ू बनाते हुए भी नजर आए।