ईडी ने फेमा उल्लंघन के लिए हैदराबाद स्थित फर्म से ₹16 करोड़ की एफडी जब्त की
हैदराबाद। भारत और विदेशों में तेल अन्वेषण कंपनियों को भूकंपीय सर्वेक्षण सेवाएं प्रदान करने वाली हैदराबाद की एक फर्म की ₹16 करोड़ की सावधि जमा को ईडी ने विदेशी मुद्रा कानून का उल्लंघन करने के आरोप में जब्त कर लिया है। ईडी ने कहा कि कार्रवाई अल्फाजियो (इंडिया) लिमिटेड के खिलाफ की गई, जिस पर आयकर विभाग ने 2019 में छापा मारा था।