नाले में नहाने गए आठ वर्षीय बालक पानी में बहा, तलाश में जुटी अर्जुनी और कुरूद पुलिस
धमतरी।जिले के ग्राम देवरी में स्थित नाले में नहाने गए एक 8 वर्षीय बालक पानी की तेज बहाव में बह गया।घटना की जानकारी मिलते ही अर्जुनी और कुरूद पुलिस की टीम मौके में पहुंचकर तलाश में जुट गई है।
अर्जुनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम देवरी निवासी चंदन सतनामी अपने तीन दोस्तो के साथ आज शाम गांव के देवरी नाला में नहाने गया था।इस दौरान पानी का बहाव तेज होने के कारण बालक बह गया।जिसके बाद बाकी बच्चो ने इसकी जानकारी तत्काल चंदन के पिता गयाराम को दी गई।घटना के बाद मौके पर ग्रामीणो की भीड़ एकत्रित हो गई बाद इसके सभी तलाश में जुटे हुए है।वही इसकी सुचना ग्रामीणो ने पुलिस को दी।अर्जुनी थाना प्रभारी उमेन्द्र टंडन ने बताया की चंदन की तलाश पुलिस टीम व्दारा की जा रही है अभी उसका कही पता नही चला है।
गौरतलब है कि मंगलवार को धमतरी जिले में हुए मूसलाधार बारिश के चलते सभी नदी नाले उफान पर है।इसके बाद भी लोग अपने जान जोखिम में डालकर नदी नाले पार या फिर उसमें उतर रहे है,जिसका परिणाम खतरनाक साबित हो सकता है।
”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”