घने जंगल मे पुलिस और माओवादियों में मुठभेड़, भाग खड़े हुए माओवादी, 20 मिनट चली फायरिंग, पुलिस ने की समान जब्त
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। मुखीबर की सूचना पर बोडला एरिया कमेटी के समर, नवीन, जरीना एवं अन्य 05 सशस्त्रधारी प्रतिबंधित माओवादी संगठन के सशस्त्रधारी माओवादी थाना चिल्फी ग्राम माराहबरा क्षेत्र में उपस्थिति की सूचना मिली थी। जिसकी जानकारी श्पुलिस अधीक्षक को दी गई और उनके आदेशानुसार कवर्धा से मय आर्म्स एम्युनेशन संचार साधन के नक्सल गस्त सर्चिग हेतु हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक बहादूर सिंह मेरावी, आरक्षक रामेश्वर सोनकर, आरक्षक बीकमचंद जायसवाल, आरक्षक शीतल दूबे, आत्मसमपर्ण गोपनिय सैनिक करण हेमला के साथ रवाना हुए। वही 6 फरवरी .के 3:30 बजे माराडबरा जंगल पहाड़ी के पास पहाडी की ओर बढ़ रहे थे तभी पूर्व से घात लगाये एम्बुस में बैठे बर्दिधारी अज्ञात माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने के एवं हथियार लुटने के उद्देश्य से पुलिस पार्टी के उपर अपने पास रखे स्वचलित हथियार एवं देशी हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग की गयी। जिसके जवाब में पुलिस टीम के द्वारा सुरक्षित आड लेकर माओवादी को जोर-जोर से आवाज लगाकर फायरिंग बंद कर आत्मसर्पण करने को कहा गया। किंतु नक्सलियों के द्वारा पुलिस की बातों को अनसुना करते हुयें लगातार फायरिंग करते रहे। पुलिस पार्टी के पास अन्य कोई विकल्प नही होने से आत्मसुरक्षार्थ पोजिशन लेकर फायरिंग का जवाब फायरिंग से देते हुए काउंटर एंबुस की कार्यवाही कर आगे बढे पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग से नक्सली अपने आप को घिरता व पुलिस को भारी पडता देख नक्सली घने जंगल पहाड का फायदा उठाकर भाग गये। फायरिंग दोनों तरफ से एक एक कर 15 से 20 मिनट तक चली कुछ देर बाद जब नक्सलीयों की ओर से फायर एवं आवाज आना बंद हुआ तब पुलिस टीम के द्वारा एक दुसरे कम्युनिकेशन करते हुए खैरियत पुछने उपरांत सावधानी पूर्वक अपना अपना मोर्चा छोडकर घटना स्थल का बारिकी से सघन सर्चिग किया गया। सर्चिग के दौरान बरामद सामान-05 किलो शक्कर, 02 किलो प्याज, पेंसिल 12 नग बैटरी एओरेडी कंपनी का, 05 नग कापी, 01 नग चाकु, 01 नग गुलेल, 02 नग स्केच पेन, टार्च, 04 नग लेडिस ब्रा, 01 नग सिमिज, 03 प्रति नक्सली साहित्य पर्चा, 02 नग प्लास्टिक झोला, 02 नग बोरी का झोला, 04 नग धागा दैनिक उपयोग की सामान बरामद किया गया । पुलिस नक्सली मुटभेड में पुलिस के द्वारा ए के 47 रायफल से 30 राउण्ड, इंसास रायफल से 19 राउण्ड से कुल 49 राउण्ड फायरिंग किया गया। घटना स्थल से पुलिस पार्टी फायर किया गया ए के 47 रायफल का 07 नग खाली खोखा बरामद हुआ। घटना स्थल घने जंगल व पहाड होने से शेष खाली खोखा नही मिला । फायरिंग चार्ट प्रिथक से संलग्न किया जाता है। घटना स्थल का बारिकी से सर्चिग उपरांत सामग्री को अपने पुलिस टीम के साथ वापस थाना चिल्फी लेकर पहुंचे ।