पीजी कॉलेज में होगा आचार्य पंथ गृन्थ मुनि नाम साहेब की भव्य प्रतिमा का स्थापना,जनभागीदारी समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
कवर्धा। जिले का सबसे बड़े स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज तक उनके नाम के अनुरूप आचार्य पंथ श्री गृन्थ मुनि नाम साहेब साहेब की प्रतिमा तक नही लगाई गई है। जबकि आचार्य पंथ गृन्थ मुनि नाम साहेब के नाम से जिले का सबसे बड़ा महाविद्यालय वर्षों से संचालित हो रही है। 11 फरवरी दिन शुक्रवार को हुए जनभागीदारी समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि, जिनके नाम से पीजी कॉलेज संचालित है उनका आचार्य पंथ गृन्थ मुनि नाम साहेब का प्रतिमा का स्थापना महाविद्यालय परिसर में किया जाएगा। इसके लिए 3 से 3.50 लाख रुपये तक कि राशि स्वीकृत की गई है। वही महाविद्यालय में गर्ल्स टॉलेट में सैनेटरी पैड मशीन लगाया जाएगा। इसी प्रकार महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। बैठक में समिति के अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी ने कहा कि कॉलेज में हर वर्ष नेक की टीम निरीक्षण करती है। इसके लिए कॉलेज के सभी स्टाफ को तैयारी करना होगा। पूर्व छात्रों का सम्मेलन व अन्य गतिविधियों को तेजी से करने निर्देश दिए गए। साथ ही एक कम्प्यूटर रूम स्मार्ट क्लास रूम को आकर्षक करने फालसीलिंग 1 लाख रुपये आवश्यक स्थानों पर थ्रीडी डिजिटल पेंटिंग करने 1 लाख रुपये व वॉलरायटिंग कराने 1 लाख रुपए का प्रस्ताव बनाया गया। कॉलेज के कैम्पस के खाली स्थान पर छात्रों के बैठने सीमेन्ट वाली कुर्सी हेतु 1 लाख रुपये व गर्डनिंग पार्क तैयार करने 2 लाख रुपए सहित कुल करीब 9 लाख रुपए से कॉलेज को आधुनिक व छात्रों के उपयोग हेतु कुल 9 लाख रुपये का बैठक में प्रस्ताव किया गया। बैठक में महाविद्यालय के प्रचार्य डॉक्टर बीएस चव्हाण, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी, सदस्य राजेश माकीजनी, राकेश तम्बोली, सुधीर केशरवानी, हिरेश चतुर्वेदी, रौशनी खान, जय साहू, दीपक ठाकुर सहित महाविद्यालय के प्रध्यापक उपस्थित रहे।