The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

नौ दिन बीतने के बाद भी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया का अता पता नहीं

Spread the love

”संतोष सोनकर की​ रिपोर्ट”
राजिम। गरियाबंद जिले के राजिम शहर में छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा उत्कृष्ट स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोल तो दिया गया है प्रवेश प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन के लिए 10 जुलाई निर्धारित की थी जो बीत चुका है तथा आठ दिन गुजर गए हैं लेकिन अभी तक प्रवेश प्रक्रिया का अता पता नहीं है। पालक सशंकित है एक दूसरे से पूछ रहे हैं कि क्या होगा, कैसे होगा, उनके बच्चे का एडमिशन होगा कि नहीं होगा, कि मात्र गरीबी रेखा वाले को ही लिया जाएगा या फिर जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनके बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। तरह-तरह की चर्चा चल रही है परंतु स्कूल प्रशासन के द्वारा अभी तक इन पालकों के पास कोई जानकारियां नहीं आई है जिसे लेकर पालक परेशान नजर आए। उल्लेखनीय है कि 1 से 10 जुलाई तक पालक चॉइस सेंटरों में जाकर ऑनलाइन करवाए थे उसके बाद हार्ड कॉपी जमा करने के लिए स्कूलों में पहुंचे। सभी पालक अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रवेश कैसे होगा एक दूसरे से पूछ रहे हैं कोई कोई तो अभी से पहचान का हवाला देते हुए पहुंच लगाना शुरू कर दिए हैं। जिले के सभी 5 ब्लॉक पिछले सत्र से उत्कृष्ट स्वामी आत्मानंद विद्यालय खुल चुके हैं परंतु राजिम में नहीं खुल पाया था जिस पर प्रशासन ने विचार की और गरियाबंद जिले में स्वामी आत्मानंद विद्यालय राजिम में खोलने का प्रस्ताव देकर खुलवाया गया। कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक सभी कक्षाएं संचालित होने की जानकारी मिली है प्रत्येक कक्षा में 50 दर्ज संख्या होंगे। जाते हो अटल नगर मंत्रालय रायपुर ने 24 जुलाई को पत्र प्रेषित कर राजिम आत्मानंद विद्यालय के लिए पद सृजित किए थे। प्रतिनियुक्ति एवं संविदा नियुक्ति के आधार पर भरने की बात कही थी दो तालिकाओं जिसमें प्रथम तालिका में 19 पद तथा द्वितीय तालिका में 24 पद की जानकारी दी गई थी इसमें प्राचार्य,व्याख्याता शिक्षकों के अलावा भृत्य, चौकीदार इत्यादि है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के अन्य विद्यालय में इस सत्र के लिए लॉटरी पद्धति में प्रवेश प्रक्रिया हुई थी इस लिहाज से या अभी अनुमान लगाया जा रहा है की लॉटरी से प्रवेश होगा परंतु इस लॉटरी पद्धति में क्या सभी आवेदन सम्मिलित किया जाएगा। क्या है स्कूल प्रशासन अभी तक क्लियर नहीं किए हैं जिससे उहापोह की स्थिति बनी हुई है।
पढ़ाई का समय बीत रहा
इधर पढ़ाई का समय बीत रहा है स्कूलों में पढ़ाई के लिए जुलाई शुरुआती माह होता है और जुलाई के 19 तारीख अर्थात 18 दिन बीत चुके हैं परंतु यहां तो प्रवेश प्रक्रिया का ही अता पता नहीं है तो पढ़ाई का अनुमान इसी से ही लगाया जा सकता है। जिले में मात्र एक ही जगह नए अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलना है उसमें भी लेटलतीफी लोगों के समझ से बाहर हो रहे हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा लाटरी पद्धति से होगा प्रवेश
गरियाबंद के जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर ने बताया कि आवेदन बड़ी संख्या में प्राप्त हुआ है। हिंदी माध्यम से आवेदन को अलग कर दिया गया है और छटनी के मुताबिक अंग्रेजी माध्यम के बच्चों के आवेदन को ही शामिल किया गया है इन्हीं में से काउंसलिंग के पश्चात लाटरी पद्धति से बच्चों को प्रवेश दिलाया जाएगा। यह प्रक्रिया अंतिम चरण पर है। इधर गत दिनों जिला कलेक्टर प्रभात मलिक पंडित रामविशाल पांडे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैं खुले स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *