The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

सरस्वती शिशु मंदिर नवापारा में आचार्य भारती का गठन किया गया

Spread the love

”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
नवापारा राजिम।सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्यमिक विद्यालय नवापारा में विद्यालय के सुव्यवस्थित संचालन हेतु आचार्य भारती का गठन किया गया जिसमें वर्ष भर की गतिविधि के क्रियान्वयन हेतु विभागीय दायित्व का वितरण किया गया प्राचार्य नरेश यादव ने कहा कि विगत दिनों कोरोना काल के कारण सबसे अधिक शिक्षा स्तर प्रभावित हुई हैं अब हम सबकी जिम्मेदारी बढ़ गई हैं बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी मेहनत लगन और निष्ठा से कार्य करना है विद्या भारती इस प्रकार की राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली का विकास करना चाहती हैं जिसके द्वारा ऐसी युवा पीढ़ी का निर्माण हो सकें जो हिन्दुत्वनिष्ठ एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो शारीरिक प्राणिक, मानसिक बौद्धिक एवं आध्यत्मिक दृष्टि से पूर्ण विकसित हो तथा जो जीवन की वर्तमान चुनौतियों का सामना सफ़लतपूर्वक कर सके। अनुशासन में रहकर सभी विद्यालय के विकास में सहयोग दें।मिल -जुलकर कार्य करें और हर प्रशिक्षण में जाने के लिए मन से तैयार रहे।
आचार्यो के दायित्व इस प्रकार हैं -प्रशासनिक-संस्था प्रमुख(प्राचार्य),परीक्षा प्रमुख-कृष्णकुमार वर्मा, पाली प्रमुख विभागसह- शिशु वाटिका-वाल्मीकि धीवर, प्राथमिक विभाग- सरोज कंसारी, पूर्व माध्यमिक- नरेंद्र साहू, उच्च. माध्यमिक-दीपक देवांगन, कार्यालय-संजय सोनी, आयुष शर्मा, अनुशासन-दीपक देवांगन, नरेंद्र साहू, तामेश्वर साहू, बौद्धिक-नारायण पटेल, धनेश्वरी साहू, प्रचार प्रसार -सरोज कंसारी, आयुष शर्मा, जन्मदिन-निकिता तराने, नंद कुमार साहू, पुस्तकालय-तामेश्वर साहू, वस्तु भंडार-वाल्मीकि धीवर, संस्कार भारती-वाल्मीकि धीवर, तामेश्वर साहू, पूजन-सरोज कंसारी निकिता यादव, मोनिका वैष्णव, निकिता तराने, आचार्य आवर्ती वर्ग-नंद साहू, घोष-नरेंद्र साहू, स्काउट गाइड-सरोज कंसारी,चिकित्सा-तामेश्वर साहू, माइक, लाइट, कैमरा-तामेश्वर साहू, नंद साहू, आयुष शर्मा, कक्षा व्यवस्था पंजी-आयुष शर्मा, क्रिया शोध-कृष्णकुमार वर्मा, विद्वत परिषद-सरोज कंसारी, संस्कृतिबोध-नरेंद्र साहू, पूर्व छात्र-दीपक देवांगन, बालिका शिक्षा-आरती शर्मा, देवपुत्र-वाल्मीकि धीवर, आधारभूत बिषय-शारीरिक-रेणु निर्मलकर, योग-नंद साहू, संगीत-रेनुनिर्मलकर, संस्कृत-तामेश्वर साहू, नैतिक आध्यात्मिक-कृष्णकुमार वर्मा, प्रार्थना-रेणु निर्मलकर नंद साहू, सांस्कृतिक-रेणु निर्मलकर, सरोज कंसारी, नंद साहू, छात्रवृत्ति-रेणु निर्मलकर, नंद साहू उक्त जानकारी प्रचार प्रसार विभाग से सरोज कंसारी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *