The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

कोरबा में सरस्वती शिशु मंदिर राजिम का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Spread the love


”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। प्रांत स्तरीय गणित विज्ञान मेला कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतामढ़ी कोरबा में आयोजित किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के आठ विभाग से कक्षा चतुर्थ से द्वादश तक के प्रतिभागी भैया बहन भाग लिए, कार्यक्रम में राजिम विभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम के भैया बहनों ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नगर को गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता में गणित, विज्ञान- मॉडल, (प्रदर्श) गणित, विज्ञान- प्रयोग, गणित , विज्ञान- पत्र वाचन, गणित विज्ञान पर आधारित प्रश्न मंच, का आयोजन किया गया जिसमें अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए सरस्वती शिशु मंदिर राजिम से प्रथम स्थान 36, द्वितीय स्थान 14, तृतीय स्थान 07 भैया बहनों ने प्राप्त किये। प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त 27 भैया बहन क्षेत्रीय प्रतियोगिता उज्जैन (म. प्र.) में छत्तीसगढ़ प्रांत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रकार के कार्यक्रम अयोजित करने का मुख्य उद्देश्य गणित और विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करना, गणित को सरल बनाना एवं बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना है, आज के यह छोटे छोटे भैया बहन कल नए अविष्कार कर समाज और देश में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके। सफल सभी भैया बहनों को बधाई देते हुए विद्यालय के प्राचार्य- गोविंद राम चौधरी, प्रधानाचार्य- नामदास लहरे, विद्यालय समिति परिवार के राघोबा महाडिक- अध्यक्ष, अजय साहू -सचिव, रामकुमार गोस्वामी- कोषाध्यक्ष, छाया शर्मा- सह सचिव, शिवकुमार सिंह ठाकुर, वरिष्ठ आचार्य रोशन शुक्ला, हेमंत महाडिक, उत्तम साहू, रविरंजन तारक, अनिता जाधव एवं समस्त आचार्य परिवार ने सभी भैया बहनों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामना दिए।

जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब 12 बजे पुलिस की स्कॉर्पियो की चपेट में बच्ची आ गई उसकी हालत बेहतर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो ड्राइवर नशे की हालत में था गाड़ी में दो सवार थे। मनोरा मुख्यालय के अखरा बीच बस्ती में यह हादसा हुआ।
मनोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं बच्ची का इलाज चल रहा है जिसमें सामान्य चोट होने की जानकारी दी गई है बच्ची का नाम शिवानी भगत उम्र 7 साल है बच्ची के हाथ में चोट आई है जिसे एक्स.रे के द्वारा जांच किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *