22 लीटर महुआ शराब जब्त अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाई लगातार जारी
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। आबकारी विभाग लगातार जिले में अवैध राशब पर कार्रवाई कर रही है। बोड़ला छेत्र में आज भी आबकारी विभाग की टीम ने छेपमारी करते हुए अवैध शराब जब्त किया है। सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी के द्वारा दिए गए निर्देशों के तारतम्य मे कलेक्टर कबीरधाम जनमेजय महोबे एवं उपायुक्त आबकारी एस एल पवार के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी पी एस दर्दी के मार्गदर्शन में आज 14 जुलाई को अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गई। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की ग्राम छपरी में अवैध रूप से महुआ शराब का धारण/विक्रय किया जा रहा है। अत: उक्त ग्राम में रेड कार्यवाही में नरेश कुमार धुर्वे के रिहायशी मकान से 22लीटर महुआ शराब व 60 kg महुआ लाहन बरामद किया गया। वृत्त बोडला के ग्राम छपरी में अवैध रूप से 22 बल्क लीटर महुआ शराब और 60kg महुआ लाहन जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(च), 34(2),59(क) का प्रकरण कायम किया गया। उक्त कार्यवाही में वृत्त बोडला प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक तुलेश कुमार देशलहरे आबकारी उपनिरीक्षक मनीष साहू ,आबकारी आरक्षक इम्तियाज खान व अमर पिल्लै ,नगर सैनिक जीतेश दास मानिकपुरी,राजकुमार राजपूत महिला नगर सैनिक भुनेश्वरी धुर्वे, रूद्र योगी तथा वहां चालक डायमंड साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।