बड़ी खबर- पीतईबंद एनीकट में फंसे युवक को एनडीआरएफ की टीम ने बचाया
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। पीतईबंद एनीकट में उफनती महानदी पर फंसे एक युवक को एनडीआरएफ की टीम ने अपराहन 4:30 बजे मौके पर मोटर बोट लेकर उन्हें बचा लिया जबकि दो युवक पानी में बह गए हैं जिनकी तलाश जारी है मौके पर राजिम पुलिस की टीम पहुंच गई उन्होंने बचाव दल को तुरंत बुलाया और देखते ही देखते हरकत में आ गए तथा जान पर खेलकर एक युवक एनीकट पर बैठे हुए थे और अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे थे उन्हें जाकर बचा लिया गया। जानकारी के मुताबिक बाकी दो युवक की तलाश जारी है। उल्लेखनीय है कि जैसे ही खबर लोगों को चला गांव समेत आसपास के लोगों ने बड़ी संख्या में तट पर पहुंचकर यह नजारा देखते रहे और बचाव का गुहार लगाते रहे।

