आबकारी टीम ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई 232.06 लीटर शराब के साथ 8 आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद/रायपुर। आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। आबकारी विभाग ने अलग-अलग मामले में 232.06 लीटर अवैध मदिरा जब्त कर दो वाहन के साथ 8 आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण कायम कर जेल दाखिल किया है। सहायक आयुक्त आबकारी विजयसेन शर्मा के मार्गदर्शन में आबकारी टीम ने मुखबिर की सूचना पर 26 फरवरी को ग्राम कोईलबहार थाना सिंघोड़ा के सरोज बरिहा पिता लखो बरिहा 28 वर्ष के मकान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान एक बड़ी ट्यूब में भरी 80 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। ग्राम रेहटीखोल थाना सिंघोड़़ा में फाइव स्टार ढाबा संचालक दुर्बादल साहू के कब्जे से 70 नग ओडिशा निर्मित महुआ शराब 14 लीटर के साथ 17 नग गोवा स्पेशल 3.06 लीटर कुल 17.06 लीटर शराब जब्त की। ग्राम सरबाहली थाना बसना में रंजीत सेन पिता भजनलाल के मकान की जांच करने पर एक प्लास्टिक के जेरिकेन में 20 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। ग्राम खम्हारपाली थाना सिंघोड़ा एनएच-53 पर एक मोटरसाइकिल में भुवनेश्वर पिता बालकदास 30 वर्ष के द्वारा एक ट्यूब में भरी 30 लीटर महुआ शराब परिवहन करते पाए जाने पर कार्रवाई की गई। इसके बाद ग्राम बंसुलाडीह थाना बसना में संजय साहू पिता दयानिधि के मकान की जांच करने पर 15 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। बसना के गढ़पटनी के पास हरिराम बरिहा व विजय कुमार बरिहा को बाइक में 30 लीटर महुआ शराब परिवहन करते पकड़ा गया। 28 फरवरी को ग्राम कोडा कटेल में शशिभूषण जमींदार पिता सीताराम जमींदार 42 वर्ष के आधिपत्य स्थल की तलाशी लेने पर 40 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई। उक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक सविता मेश्राम, मधुकर श्याम हरित, रविशंकर पैकरा,कौशल किशोर सोनी, उत्तम बुद्ध भारद्वाज, दिनेश साहू, विकास बढ़ेंद्र, वायएन शुक्ला आदि योगदान रहा।