कांकेर में 40 पदक प्राप्त उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के द्वारा किया गया

Spread the love

कांकेर । राष्ट्रीय खेल दिवस के एक दिन पूर्व छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल माननीय प्रवीण जैन जी के निर्देशानुसार एवं जिला अध्यक्ष कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल आकाश राव के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। जिसमे कांकेर जिले के विभिन्न खेलो में वर्ष 2018-19 तथा 2019-20 में पदक प्राप्त प्रतिभावान खिलाड़ियों को राजीव खेल प्रतिभा सम्मान समारोह के रूप में सम्मानित किया गया । जिला अध्यक्ष आकाश राव ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी जिलो में राजीव गांधी जंयती के अवसर पर 20 अगस्त से 29 अगस्त खेल दिवस तक प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया जिसमें कांकेर जिले के विभिन्न खेल विधाओं में पदक प्राप्त 40 उत्कृष्ट खिलाड़ियों का खेल प्रतिभा सम्मान प्रदान करते हुए सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन पर्यटन मंडल के सदस्य आदरणीय श्री नरेश ठाकुर कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल प्रवीण जैन जी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम , जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमंत ध्रुव , जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हेम गजबल्ला ,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरोज जितेंद्र ठाकुर, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री मकबूल खान ,विधायक प्रतिनिधि एवं महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी श्री सुनील गोस्वामी खेल युवा कल्याण अधिकारी श्री संजय जैन ,सभापति व जिला पंचायत सदस्य श्री नरोत्तम पटौदी ,जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी यासीन करानी ,जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी तरेंद्र भंडारी ,शहर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी श्री मनोज जैन शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती दीपिका श्रीवास्तव , ग्रामीण अध्यक्ष श्रीमती गोमती सलाम, पार्षद दीपक शोरी उपस्थित थे। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यटन मंडल सदस्य नरेश ठाकुर ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी मोबाईल फोन पर ज्यादा रूचि लेते हुए उसमें अपना समय और शरीर को बर्बाद कर रहे हैं लेकिन हमें फिजिकल रूप से फीट होने के लिए मोबाईल नही मैदान की जरूरत है ,उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिभा सुविधाओं का मोहताज नहीं होता, बस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए इच्छाशक्ति का होना जरूरी होता है । इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव ने कहा कि खेल में भी जीवन सवारने की संभावनाए बहुत है बस हमें सफलता प्राप्त करने के लिए समय और समर्पण देने की जरूरत है । कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल प्रकोष्ठ कांग्रेस के एजाज अली,गुलाब खान,विजेंद्र तिवारी, चंद्रलोक ठाकुर, नीरज वट्टी,सूरज सोनकर,निशांत,आंनद तेता,मुकेश रजक का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.