खेत में बाप-बेटे ने जानबुझकर लगा दी आग,सिचाई के लिए लगए गए पाईप व पैरा जलकर हुआ राख
रायपुर। आरंग थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पारागांव में बाप बेटे ने जानबुझकर खेत में आग लगा दी,आग लगने से खेत के धान कटाई के बचे पैरा में आग लगने से आसपास अन्य किसानो के खेत में फैल गया। इससे करीब 72000 रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पारागांव का निवासी तोकेराम सोनकर 42वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी गई कि प्रार्थी का खेत पारागांव राटाकाट खार में है। ग्राम राटाकाट के रतिराम पिता मंगतु एवं उसके पिता मंगतु पिता पुनितराम निषाद, जो अशोक कुमार चंद्राकर के खेत को रेग में लेकर रबी फसल बोआई कर कटाई किया है दिनांक 31मई को दोनो के द्वारा करीब 12 बजे दिन जानबुझकर नुकसान पहुंचाने के नियत से प्रार्थी के खेत में आग लगा दिये थे। जिससे खेत के धान कटाई के बचे पैरा में आग लगकर आसपास अन्य किसानो के खेत में फैल जाने से खेत में सिंचाई हेतु लगाये गये स्प्रिंगलर पाईप उसका 100 नग कीमती 30000 रूपये, दीपचंद यादव का 100 नग कीमती 30000 रूपये, कमलेश निषाद का 10 नग कीमती 3000 रूपये, महेश पाल के 200 फीट पाईप एवं 05 ट्रेक्टर पैरा कीमती 6000 रूपये, रामनाथ सोनकर के केबल वायर कीमती 500 रूपये,बसंत कुंभकार के पैरा 03 ट्रेक्टर कीमती 2500 रूपये एवं अन्य किसान के मीटर स्टाटर बोर्ड व अन्य सामान कुल कीमती करीब 72000 रूपये जलकर नुकसान हुआ है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 435 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।