केंद्र सरकार ने निभाया जनधर्म अब बारी है राज्य की-: विजय मोटवानी
धमतरी । केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल में 9.50 पैसा तथा डीजल में 7 रूपये की कमी प्रति लीटर किए जाने पर तथा उज्जवला योजना के तहत वितरित किए गए गैस सिलेंडर ₹200 की कमी कर निम्न वर्ग को राहत देने की घोषणा पर नगर निगम के भाजपाई पार्षदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जनहित में संवेदनशील निर्णय लेते हुए आम जनमानस को राहत पहुंचाने के लिए एक जनहितकारी महत्वपूर्ण कदम बताया है भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं पार्षद विजय मोटवानी ने कहा है कि केंद्र सरकार ने अपना जनधर्म निभा दिया है अब बारी है राज्य सरकार की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल टैक्स में कमी करते हुए पेट्रोल व डीजल के दामों को कम कर छत्तीसगढ़ की जनता को राहत दे ना कि अपनी अकर्मण्यता को छिपाने के लिए महंगाई का रोना रोते हुए जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने का कुत्सित प्रयास किया जाए। वही पार्टी के जिला कन्या संयोजिका तथा पार्षद प्राची सोनी ने सिलेंडर में 200 रूपये की सब्सिडी को गृहस्थ जीवन के लिए एक राहत भरी खबर बताते हुए किचन को राहत देने के लिए आर्थिक संजीवनी बताया गया है।पेट्रोल डीजल तथा गैस सिलेंडर में की गई कमी पर केंद्र सरकार का आभार मानते हुए राज्य सरकार से भी टैक्स में कमी करने की मांग करने वाले पार्षद गणों में नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा सहित राजेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ पार्षद गड़ धनीराम सोनकर, बिशन निषाद ,दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे विजय मोटवानी अज्जू देशलहरे, मिथिलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर , प्राची सोनी ,सरिता आसाई श्यामा साहू ,सुशीला तिवारी ,रश्मि दिवेदी ,नीलू डागा, रितेश ने की है।