कमरे में सो रही महिला मिली मृत,पीएम रिपोर्ट के बाद हत्या का मामला दर्ज
”संजय चौबे”
रायपुर । घर में सोई महिला की किसी ने गला दबाकर कर दी हत्या। मामले की रिपोर्ट गोबरा नवापारा थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम लखना थाना गोबरा नवापारा रायपुर निवासी खोरबहरा राम निषाद 29 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपनी बुआ के साथ रहता है,उसकी बुआ की एक लड़की है जिसकी कुछ साल पहले ही शादी होकर ससुराल चली गई है। प्रार्थी अपने बुआ के साथ रहता है। 20 मई की रात प्रार्थी व उसकी बुआ खाना खाने के बाद अपने—अपने कमरे में जाकर सो गए। सुबह उठा तब उसकी बुआ केशर बाई पति स्व. कार्तिक राम निषाद उम्र 57 साल अपने कमरे में बिस्तर पर मृत पड़ी हुई थी तथा उसके गले में चोट के काले निशान थे। उसने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्ट रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा शॉट पीएम रिपोर्ट में महिला की मौत का कारण दम घुटना बताया गया जिससे उसकी मौत हो गई। किसी अज्ञात व्यक्ति ने महिला की सोते समय गला दबाकर हत्या कर दिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मर्ग कायम कर धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है।