लिफ्ट लगाने गए बाप बेटे को तीन लोगों ने मिलकर बेरहमी से पीटा,एक की मौत
”संजय चौबे”
रायुपर।राजधानी रायपुर के डुमरतराई स्थित मेडिकल काम्पलेक्स में लिफ्ट लगाने गए बाप बेटे को मामुली विवाद पर मेडिकल संचालक के 2 बेटों और उनके साथी ने मिलकर बेरहमी से पीटा,जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक आदर्श स्कुल के पास प्रेम नगर गुढियारी निवासी कुनाल भालाधरे 18 वर्ष पिता मनोज भाले ने मानाकैम्प थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थी के पिता लिफ्ट एलीवेटर का काम करते थे और वह उनके काम में हाथ बटाता था। 2 सप्ताह पहले उसके पिता ने मेडिकल काम्पलेक्स में लिफ्ट लगाया था जिसमें आवाज आने की शिकायत पर वह अपने पिता के साथ 2 मई को रात 8.30 बजे मेडिकल काम्पलेक्स डुमरतराई में लिफ्ट सुधारने दिलीप डुम्बानी रहजा के दुकान गया था। लिफ्ट सुधारने के दौरान दिलीप डुम्बानी के दोनों बेटों ने अपने एक साथी के साथ मिलकर प्रार्थी के पिता से गाली—गलौच कर विवाद मारपीट करने लगे। विरोध करने पर तीनों ने प्रार्थी के पिता को बेरहमी से डंडे से बेदम पिटाई कर दी जिससे वह बेहोश हो गया। बीच बचाव करने पर पीड़ित को अपने दुकान में बंद करके जमकर तीनों ने पिटाई की जिससे उसे गंभीर चोट लगी है। इसके बाद उन्हें लगा की प्रार्थी का पिता को होश नही आ रहा है तब उन्होंने अपने ड्राईवर से उसे एमएमआई अस्पताल भेजवा दिया। कुछ समय बाद प्रार्थी को भी अस्पताल छोड़वा दिया। अस्पताल पहुंचने पर उसे पता चला कि उसके पिता की मृत्यु हो गई है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी में जुटी है।