पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मृत आम नागरिकों के 10 परिजनों को दो करोड़ की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
बीजापुर । कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मृत 10 व्यक्तियों के परिजनों को 2 करोड़ रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को 20 लाख की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिसमें मृतक स्व. माड़वी आयतु के वारिस एवं उनकी पत्नी श्रीमती कमली माड़वी, मृतक सारके रमन्ना के वारिस एवं उनकी पत्नी श्रीमती सोमली, मृतक कुंजाम मल्ला के वारिस एवं उनकी माता श्रीमती कुंजाम हिरमें, मृतक स्व. इरपा दिनेश की वारिस एवं उनकी पत्नी श्रीमती जानकी, स्व. इरपा धरमैया की वारिस एवं उसकी पत्नी श्रीमती इरपा भीमे, मृतक स्व. मड़कम सुरेश की वारिस एवं उसकी पत्नी श्रीमती मड़कम सम्मी, मृतक स्व. काका राहूल की वारिस एवं उसकी पत्नी श्रीमती काका लक्ष्मी, मृतक कु. काका अनिता के वारिस एवं उसके पिता श्री काका रामा, मृतक स्व. मड़काम रामविलास की वारिस एवं उसकी माता श्रीमती नगम्मा मड़काम, मृतक स्व. काका समैया की वारिस एवं पत्नी श्रीमती काका नागी को 20-20 लाख रूपए आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति दी गई है।