छत्तीसगढ़ के मुखिया पर एफ.आई.आर. यूपी सरकार की खोखली मानसिकता को परदर्शीत करती है-पंकज वाधवानी
कांकेर। छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल पर एफ.आई.आर होने पर एनएसयूआई कांकेर के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पंकज वाधवानी ने कहा कि यू.पी. को हाथ से निकलता देख भाजपा की बौखलाहट है।भाजपा सुरूर से भूपेश बघेल के उत्तर प्रदेश दौरे को प्रभावित करती आ रही है।कभी उनको एयरपोर्ट पर रोक देना कभी उनको लखीमपुर खीरी जाने से रोकना उनको हमेशा से परेशान कर रोकने का कार्य उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने किया। भूपेश बघेल की देश में बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गई है। भाजपा उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार जो ऐसे काम कर रही है।पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में भाजपा के मंत्री डोर टू डोर जब चुनाव प्रचार करते है तब उनपे कोई एफ.आई.आर नही होती और वही भूपेश बघेल जी चुनाव प्रचार करते है तो कोविड प्रोटोकॉल नियम का हवाला देकर उन पर एफ.आई.आर दर्ज कर दिया जाता है। ऐसे कृत्य से उत्तर प्रदेश सरकार की खोखली मानिकता को प्रमाणित करता है। इससे साफ जाहिर होता है की उत्तर प्रदेश में भाजपा को मिलने वाली हार के डर से यह सब भाजपा करा रही है जो की बहुत ही निंदनीय है ।