The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

कोरोना की तीसरी लहर से बस्तर में पहली मौत, संक्रमित महिला का पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ अंतिम संस्कार पीपीई किट के साथ ही गाँव मे किया दफन

Spread the love

सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”

जगदलपुर। भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम करदोला में रहने वाली महिला का रिपोर्ट पॉजिटिव आने व उसके बाद मौत होने पर शनिवार की देर रात महिला का शव जगदलपुर लाया गया। जहाँ पूरी सुरक्षा के बीच उसका दफन किया गया। बताया जा रहा है कि भानपुरी के करदोला में रहने वाली एक महिला का स्वास्थ्य अचानक खराब होने के कारण उसे अस्पताल लाया गया। लेकिन खराब स्वास्थ्य को देखते हुए उसे रायपुर रेफर किया गया, रायपुर में महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड वार्ड में भी भर्ती किया गया। लेकिन महिला के स्वास्थ्य में सुधार आ पाता इससे पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत की खबर प्रशासनिक अधिकारियों को दिया गया। वही महिला का अंतिम संस्कार गृह ग्राम में ही करने की इच्छा परिजनों ने जताई। जहां पूरी सुरक्षा के बीच महिला का शव शनिवार की देर रात भानपुरी लाया गया। महिला के शव आने से पहले ही बस्तर कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर गांव में ही जगह का चयन तहसीलदार कमल किशोर ने तय किया, जहाँ देर रात को रेडक्रॉस सोसायटी के अलेक्जेंडर व उनकी टीम ने पीपी किट पहनने के साथ ही कोविड नियमो के तहत महिला के शव का अंतिम संस्कार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *