The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

नक्सली बनकर ग्रामीणों को लूटने की कोशिश करने वाले पांच से तीन फर्जी नक्सलियों को ग्रामीणों ने पकड़ की पिटाई व पुलिस के सुपुर्द किया

Spread the love
“नरेश कुमार की रिपोर्ट

(संशोधीत)कांकेर। जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में एक बार फिर नक्सली बनकर घर में डकैती करने घुसे पांच लोगों में से तीन जोकि अपने आपको नक्सली बताकर लूटपाट करने वाले फर्जी नक्सलियों को ग्रामीणों ने धर दबोचा और पुलिस के हवाले किया है। वहीं दो अन्य आरोपी ग्रामीणों को हावी होते देख भाग खड़े हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोडेकुर्से थानाक्षेत्र के गुरदाटोला में बीती रात करीब 2 बजे ग्रामीण चमरुराम के घर में 5 लोग जबरन घुस आए और खुद को नक्सली बताकर पैसे की उगाही करने लगे। जिनके पास कुछ नकली हथियार व औजार भी था उनकी गतिविधियों को देखकर चमरुराम के परिवार को शक हुआ और उन्होंने हिम्मत करके तथाकथित नक्सलियो का विरोध किया,जिसके बाद शोर गुल सुनकर आस पास के लोग भी इकठा हो गए, खुद को ग्रामीणों के चंगुल में फंसता देख फ़र्ज़ी नक्सलियों ने भागने की कोशिश की जिनमे से तीन आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जबकि दो आरोपी भागने में कामयाब हो गए। पकड़े गए फर्जी नक्सलियों की आक्रोशित ग्रामीणों ने पिटाई तक कर दी।इससे पहले आरोपियों द्वारा क्षेत्र में डकैत की कर चुके है कोशिश सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले भी ये आरोपी इस क्षेत्र में नक्सलियों की आड़ में लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर चुके है जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में इन फर्जी नक्सलियों के खिलाफ रोष भी देखा जा रहा है जिसके चलते ही इनकी ग्रामीणों द्वारा पिटाई भी गई है। जिससे उन्हें चोट भी आई है।इस सबन्ध में कोडेकुर्से थानाप्रभारी मंडावी ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ाये तीनों आरोपियों में से एक दल्लीराजहरा क्षेत्र के ग्राम जुनवानी का है जिसका नाम शिवा ठाकुर है वहीं दूसरा आरोपी जितेंद्र कुमार रामटेके जोकि ग्राम पेंड्री जिला राजनांदगांव का है वहीं तीसरा आरोपी सन्तोष गुप्ता गेंदाटोला जिला राजनांदगांव का बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *