सिटी सेंटर स्थित आनंदम होटल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दी दबिश भारी मात्रा में मशाला कोल्ड्रिंक के नाम से पिलाने जाने वाला पेय पदार्थ पाया गया एक्सपायरी
कांकेर। शहर के मध्य स्थित कांकेर सिटी सेंटर में संचालित मल्टी प्लेक्स आनंदम होटल में भारी मात्रा में मिले एक्सपायरी कोल्ड्रिंक्स व खाद्य सामग्री ग्राहकों को मशाला कोल्ड्रिंक्स के नाम से परोसा जाता रहा है। जिसे खाद्य सुरक्षा अधिकारी व उनकी टीम के द्वारा मौके पर ही नष्ट करवाया गया।मिली जानकारी अनुसार खाद्य एवम औषधि विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी विमल सिंह द्वारा मल्टीप्लैक्स निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मल्टीप्लैक्स में भारी मात्रा 2-2 लीटर के कोल्डड्रिंक एक्सपायरी पाए गए जिसे ग्राहकों को मसाला कोल्डड्रिंक, के नाम पर गिलासों में परोसा जाता है। ऐसे कोल्डड्रिंक जो एक्सपायरी हो चुके थे फेंटा 9 नग 2 लीटर, स्प्राइट 7 नग 2 लीटर, माजा 15 नग 1.2 लीटर, फेंटा 250 ml 6 नग, लिम्का 250 ml 9 नग, सोडा 750 ml 3 नग, पाए गए। साथ ही स्प्राइट 15 नग 2 लीटर के जिनका एक्सपायरी आज होना पाया गया। समस्त कोल्डड्रिंक को नष्ट किया गया एवम रेस्टोरेंट में भी पुराने चावल दाल पके पाए गए जिसे नष्ट कराया। आगे की कार्यवाही खाद्य एवम औषधि द्वारा खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के नियमानुसार किया जायेगा।
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”