The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

शहर के विभिन्न दुकानों पर खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा छापेमारी कार्यवाही, भारी मात्रा में मिले एक्सपायरी सामान

Spread the love

”नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर।एसडीएम एवम अभिहित अधिकारी कांकेर के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विमल कुमार सिंह द्वारा कांकेर के दुकानों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान आनंद डेली नीडस मस्जिद चौक कांकेर से पंजाबी तड़का 150 पैकेट, लाईट चिवड़ा 100 पैकेट, सोया स्टिक 50 पैकेट, अन्य चिप्स 100 पैकेट, इमली कैंडी 8 डिब्बे, निशा इमली 6 डिब्बे, अन्य कन्फेंसनरी 8 डिब्बे कुल सामग्री 5200 रुपए,
जय दुर्गा ट्रेडर्स डेली मार्केट कांकेर से वाई-वाई 50 पैकेट, लल्लन टाप इमली 4 डिब्बे, चोको गोल्ड 5 डिब्बे, जुली जूसी स्टिक 7 डिब्बे, जामुन मिठाई 10 पैकेट, गरम मसाला 12 डिब्बे, अन्य सामग्री 12 डिब्बे कुल कीमत 6000 उपरोक्त सभी एक्सपायरी खाद्य सामग्री जिसकी कुल कीमत 11200 को जप्त करके नष्ट करवा दोनो दुकानदारों को नोटिस दिया गया है आगे की कार्यवाही खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *