The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

वार्डवासियों की सुरक्षा हेतु राजापारा वार्ड में पार्षद की सक्रियता से लगे 12 कैमरे, वार्डवासियों में खुशी की लहर

Spread the love
“नरेश कुमार की रिपोर्ट”

कांकेर। राजापारा वार्ड में वार्डवासियों की सुरक्षा के दृष्टिगत वार्ड के कुछ स्थानों में सीसीटीवी कैमरा वार्ड के पार्षद आनंद चौरसिया के द्वारा लगवाई जा रही है जिसमें वार्ड वासियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई है वहीं सीसीटीवी कैमरा लगने से वार्डवासियों में हर्ष व्याप्त है।बता दे कि इन दिनों शहर में बढ़ती चोरी की वारदात व अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए कई उपाय किये जा रहे है इसी के मद्दे नजर राजापारा के पार्षद द्वारा भी वार्डवासियों की सुरक्षा को लेकर बेहद शक्रिय नजर आ रहे व वार्डवासियों की मांगो पर विशेष ध्यान देते हए सीसीटीवी कैमरा लगवाया जा रहा है।राजापारा में लगभग 12 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लग चुका है जिसमे महालक्ष्मी कालोनी में 8 व राजापारा शासकीय स्कूल, जैन मंदिर व पुलिस लाईन के आसपास 4 कैमरे लग चुके है।इस सबन्ध में वार्ड के पार्षद आनंद चौरसिया ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शहर व आस पास में हो रही चोरी, लूटपाट व अन्य अपराधों की रोक थाम व वार्डवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरा लगवाया जा रहा है और आगे भी ऐसे कार्य होते रहेंगे इस कार्य के लिए नगर पालिका अध्यक्ष का विशेष सहयोग वार्डवासियों को मिल रहा है। इस अवसर पर वार्डवासी भगवती ठाकुर, उर्मिला देहारी, लक्ष्मी बेसरा, लोकेश्वरी पटेल, सुहागा बाई, सतीरा यादव, निर्मला यादव, गीता कुंजाम, गायत्री यादव, बोधी यादव,अनसुइया सोनी, कुसुम गंगा पारी, राधे पटेल , कृष्ण महाराज, प्रवेश चौहान, राजेश बबलू शर्मा ,अभय यादव,विलास , हरसू , रुपेश, संजय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *