पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने प्रदेश सरकार पर बोला हमला, कहा : प्रदेश में लूट वसूली व करप्शन माफिया यही भूपेश मॉडल है….
दीपक साहू की रिपोर्ट
कुरूद। गुरूवार को एक दिवसीय दौरे पर कुरूद पहुंचे पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक अजय चन्द्राकर ने कांग्रेस नीत बघेल सरकार पर फिर अपनी भड़ास निकाली। मीडिया द्वारा सरकार की योजनाओं का जमीनी स्तर पर व्यापक असर नही दिखने को लेकर उन्होंने कहा कि लूटना, वसूलना ,करप्शन, माफिया यही सब भूपेश मॉडल है। अपराध छत्तीसगढ में बिहार से ज्यादा आजकल हो रहे है। नये नये किस्म के अपराध आ गये है, सभी संगठित तरीके से सरकार के संरक्षण में फूल फल रहे है। चंद्राकर ने आगे कहा कि कल मेरे पास कुछ कर्मचारी संघ के लोग आये थे, बोल रहे थे हम लोग वसूली से त्रस्त है। जिससे स्पष्ट है कि कांग्रेेस का हर कार्यकर्ता छोटे छोटे कामो के लिए पैसे मांग रहे है। कर्मचारियों की शिकायत पर अवर मुख्य सचिव को फोन किया और कहा उनके वसूली से कोई कर्मचारी आत्महत्या ना कर ले। वही उन्होने जिले के गौठानो की स्थिति को लेकर कहा कि गौठानो मे करप्शन है और गौधन की सडको मे मृत्यु हो रही है। हमने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था जिसके जवाब में कृषि मंत्री ने नरवा,घुरवा,गरवा,बाडी के बारे में एक लाइन नही बोला। सरकार के प्रमुख योजनाओं में एक रूपये का बजट नही है। अभी चार दिन पहले मैने केन्द्रीय गृह रूलर डेवल्पमेंट मिनिस्टर से बातचीत कि थी तो मैने सारी स्थितियों से अवगत कराया था और मै कई जगह मीडिया मे बोला था कि एक गौठान उन्होने नही बनाया है यदि हिम्मत है तो एक ईट रख के बता दो। वो बोलते है कि केन्द्र से इतना पैसा लेना है, हमने विधानसभा मे कहा कि कितना पैसा लेना है ये आप पटल मे रखिए ताकि पूरा प्रदेश जाने और हम दिलाएंगे उस पैसे को, पर वे पटल मे नही रख सकें ।वे अपनी नाकामी छुपाने के लिए हर बार केन्द्र पर आरोप लगाते है। और कर्ज पर कर्ज़ ले रहे है यहीं स्थिति रही तो हम छत्तीसगढ़ वासियों की स्थिति बसदेवा की तरह हो जायेगी. वही श्री चंद्राकर ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बयान की जींस वालो के लिए भूपेश मॉडल नही है पर तंज कसते हुए कहा की मैं उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेता क्योंकि प्रदेश में कहीं भी भूपेश मॉडल दिखाई नही देता और भूपेश सरकार केवल कर्ज़ में चलने वाली सरकार है और प्रदेश की जनता को कर्ज में डालने का काम कर रही हैं।