The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल जी ने ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर बलिदान हुए हुतात्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि दी

Spread the love

रायपुर। विध्वंसात्मक मजहबी मानसिकता के कारण हुए दुःखद भारत-विभाजन के दौरान लाखों निर्दोष नागरिकों ने अपनी जान गंवाई और करोड़ों नागरिकों को अमानवीय पीड़ा झेलनी पड़ी। देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर झूलेलाल धाम, रायपुर में आयोजित विभाजन की पीड़ा को दर्शाती हुई प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में अपने वतन से विस्थापित होकर हमारे बुजुर्गों ने अनेको कष्ट झेले, कई-कई दिनों तक भूखे प्यासे रहकर दिन गुज़ारे। विभाजन के समय हुए दंगो में हमारे पूर्वजों ने अपनी जान गंवाई इन सभी तथ्यों को खूबसूरत रूप से दर्शाया गया है।इस प्रदर्शनी का आज लोकार्पण किया गया जिसमें भाजपा क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जमवाल व पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल जी शामिल हुए।प्रदर्शनी के अवलोकन के पश्चात पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 14 अगस्त 1947 की तारीख को भारत भला कैसे भूल सकता है! एक तरफ 200 वर्षों की गुलामी के बाद आजादी मिलने वाली थी तो वहीं दूसरी ओर देश के दो टुकड़े हो रहे थे। लाखों लोग इधर से उधर हो गए, घर-बार छूटा, परिवार छूटा, लाखों की जानें गईं। यह दर्द था, विभाजन का। भारत के लिए यह विभीषिका से कम नहीं थी। इसी दर्द को याद करते हुए पिछले साल आजादी की सालगिरह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान किया. ऐलान, 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का।अग्रवाल जी ने कहा कि आज ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर बलिदान हुए हुतात्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि। उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। आज उन सभी के संघर्ष और बलिदान को शत शत नमन।इस प्रदर्शनी का उद्घाटन क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जमवाल जी ने किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ साथ सांसद सुनील सोनी, संगठन महामंत्री पवन साय, शदाणी दरबार के संत युधिष्ठिर लाल जी, प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल, जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, प्रदर्शनी संयोजक ललित जैसिंघ, अमरजीत छाबड़ा, प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, केदार गुप्ता, संजू सिंह ठाकुर, अमित साहू, तुषार चोपड़ा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *