जर्मनी में कांफ्रेंस शामिल होने एयर टिकट बनाने का दिया झांसा,डॉक्टर दंपति से 2 लाख 17 हजार की ठगी
”संजय चौबे”
रायपुर।जर्मनी में कांफ्रेंस में शामिल होने का झांसा देकर डॉक्टर दंपति से 2 लाख 17 हजार रुपये की ठगी कर लेने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के मुताबिक डाक्टर भरत सिंघानिया 48 वर्ष निवासी गुरूसुख विला व्हीआईपी रोड थाना तेलीबांधा रायपुर ने तेलीबांधा थाने में 6 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 4 मई को मोबाईल नंबर 9907018062 के धारक विशाल पाण्डेय ने पहली बार प्रार्थी के नंबर पर कॉल किया था। उसने बताया कि जर्मनी में डॉक्टरर्स की कांफ्रेंस में सम्मिलित होने के लिये फोन किया था।कांफ्रेंस में सम्मिलित होने के लिए उसने कहा कि जर्मनी में डॉक्टर की कान्फ्रेन्स है क्या आप हिस्सा लेना चाहते है, तब मैंने कहा कि ठीक है मैं और मेरी पत्नि हम दोनो ही डाक्टर्स की कांफ्रेंस में हिस्सा लेगें इसके बाद उसी दिन रात्रि करीबन 08 बजे उसने पुन: फोन करके कहा कि आपके लिये एयर टिकट बनाना पडेगा उसके लिये आप मुझे 2,17,000/- रूपये ट्रांसफर कर दिजियेगा। और दुसरे दिन 05.05.2022 को उसने मुझे जर्मनी जाने का मेरा एवं मेरी पत्नि का टिकट वाट्सअप किया तथा अपना एकाउंट नंबर तथा आईएफएससी कोड वाट्सअप मैसेज किया और कहा कि इसमें आप पैसे भेज दिजीयेगा। तब मैंने उसके उपरोक्त एकाउंट में कुल 2,17,000/- रूपये का ट्रांजेक्शन अलग अलग माध्यमों से कर दिया। इसके पश्चात मैंने अपने दोस्त से विशाल पाण्डेय के संबंध में जानकारी ली तो मुझे पता चला कि वह कई डॉक्टरर्स के साथ इस तरह का धोखाधडी कर पैसा ले लिया है। इसके अतिरिक्त मैंने विशाल शर्मा जिस कंपनी में कार्यरत होना बताया था उस कंपनी में भी विशाल पाण्डेय के बारे में पता किया जो पता चला कि विशाल पाण्डेय उनके यहां काम ही नही करता है। इस प्रकार से मो0नं0 9907018062 के धारक विशाल पाण्डेय ने मेरे साथ छल व कपट पूर्वक धोखाधडी कर मुझसे 2,17,000/- रूपये ठगी कर लिये। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।