The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

महाशिवरात्रि पर डोंगेश्वरनाथ को प्रसन्न करने ​के लिए उमड़ेगी भक्तों की भीड़,भोग-भंडारा वितरण भी किया जायेगा

Spread the love
“मनीष कुमार की रिपोर्ट”

पाटन। महाशिवरात्रि पर्व पर ग्राम बटंग समेत अंचल के शिवालयों में भोर से ही पूजन व अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे। वहीं शुभ मुहूर्त में मुख्य पूजा की जाएगी। इसकी तैयारियां शिवम नवयुवक मंडल बटंग द्वारा भगवान डोंगेश्वरनाथ मंदिर में जोरशोर से चल रही हैं। मंदिर के चौराहों पर भी पंडाल सजाकर भव्य आयोजन,भोग-भंडारा वितरण के लिए भी तैयारियां की जा रही हैं। जिसमें समेती के सभी सदस्य अपना भरपूर साथ दे रहे है। महाशिवरात्रि के दिन डोंगेश्वरनाथ का रुद्राभिषेक होगा। डोंगेश्वरनाथ मंदिर में रामायण एवं जस गायन का कार्यक्रम भी रखा गया है। डोंगेश्वरनाथ महादेव का मंदिर ग्राम बटंग के डोंगिया तलाब के किनारे एक विशाल बरगद के वृक्ष के अंदर में विराजमान है। डोंगेश्वरनाथ महादेव की दर्शन के लिए एक छोटा सा जगह है। जिससे आप दर्शन कर सकते हैं। ये वृक्ष लगभग 250 साल पुराना है,जिसमें डोंगेश्वरनाथ जी विराजमान है। महाशिवरात्रि के दिन डोंगेश्वरनाथ मंदिर में भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *