प्रधानमंत्री जी के दृढ़ इच्छाशक्ति एवं नेतृत्व के बल पर भारत देश का बढ़ा है सुरक्षा सामर्थ्य : रंजना साहू
धमतरी। विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने जिला कोरबा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में प्रवक्ता के रूप में शामिल होकर भारत के बढ़ते सुरक्षा सामर्थ्य विषय पर सभा को संबोधित किए। जिस पर विधायक ने शिविर में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सन 2014 में जब से प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है, उन्होंने सर्वाधिक प्राथमिकता रक्षा क्षेत्र को दिए हैं, प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण आज भारत देश सुरक्षित महसूस कर रहा है, हमारा भारत देश विशाल है और इसकी सुरक्षा का सामर्थ्य देश के प्रधानमंत्री की मोदी के संकल्पित शक्ति से आई है। एक समग्र दृष्टिकोण से आधुनिकीकरण, सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता पर बल दिया और भारत में रक्षा के लिए जरूरतों का आयात कराते रहें, वहीं दूसरी ओर रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया पर जोर दिया जिसके बाद रक्षा मंत्रालय ने बड़े पैमाने पर भारतीय कंपनियों से रक्षा उपकरण खरीदने पर अधिक जोर दिए, पिछले कुछ वर्षों से भारत ने स्थानीय भारतीय उद्योग से रक्षा जरूरत कि सामग्री खरीदी की गई, जब देश में रक्षा उपकरण निर्माण होना प्रारंभ हुआ तो धीरे धीरे आयात कम किए। रंजना साहू ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उन्होंने आत्मनिर्भर भारत निर्माण पर अधिक जोर दिया और मेक इन इंडिया, मेड इन इंडिया की बात कही, आत्मनिर्भर भारत के तहत वोकल फॉर लोकल, लोकल फॉर ग्लोबल, मेक फॉर द वर्ल्ड जैसे रणनितियों को शामिल किए जिससे रक्षा क्षेत्र में मजबूती आई। आज पूरा भारत देश केंद्र सरकार की घरेलू रक्षा उत्पादों को बढ़ावा देने पर आत्मनिर्भरता प्राप्त करते हुए कृत संकल्पित हो रहे हैं । रक्षा क्षेत्र में स्वचालित मार्ग से 74% एफडीआई की अनुमति दी गई है जो नए भारत के आत्मविश्वास को दर्शाता है, और 74% से अधिक की अनुमति है सरकारी मार्ग से दी जाएगी इससे कारोबार सुगमता बढ़ेगी और निवेश आय तथा रोजगार में वृद्धि होगी। विधायक ने सम्बोधन में आगे कहा कि प्रतिदिन देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत के सुरक्षा सामर्थ्य को बढ़ाते हुए सशक्त और मजबूत भारत के निर्माण में अग्रणी भूमिका भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की सरकार निभा रही है। जिससे पूरा देश अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति एवं नेतृत्व के बल से हमारा भारत देश सशक्त बनकर समृद्धि, सुरक्षित और दृढ़ संकल्पित हुए हैं।औ