राजिम। क्षेत्र के ग्राम श्यामनगर में तूफान क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित 10 दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। फाइनल मुकाबला श्यामनगर की टीम व राजिम की टीम के मध्य हुआ जिसमें पहले बैटिंग करते हुए श्यामनगर की टीम ने आठ ओवरों में 50 रन का स्कोर खड़ा किया जिसका पीछा करते हुए राजिम की टीम ने सात ओवरों में ही निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर ट्राफी पर कब्जा किया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू उपस्थित होकर उपस्थित खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। चंद्रशेखर साहू ने कहा कि इस तरह प्रतियोगिताओं के आयोजन से खिलाड़ियों में ऊर्जा का संचार होता है प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों को अपनी हुनर को तराशने का माध्यम मिलता है इससे आपसी भाईचारा देखने को भी मिलता है। शारीरिक और मानसिक विकास होता हैं। खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा होता हैं। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सभापति जगदीश साहू,विशिष्ट अतिथि सरपंच दुर्गा छन्नू साहू,समर्पण ग्रुप अध्यक्ष प्रेमलाल साहू,राजेन्द्र साहू,कोमल साहू एवं व वामन निर्मलकर उपस्थित रहे। इस दौरान प्रथम पुरस्कार राजिम को 5555 रुपये,द्वितीय पुरस्कार श्यामनगर को 3333 रुपये और तृतीय पुरस्कार लफंदी को 1111 रुपये अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर आयोजक समिति के अध्यक्ष विक्रांत साहू,सचिव विपिन साहू,संरक्षक डायमंड साहू,कप्तान रूपनारायण निषाद,सागर वैष्णव,महेश निषाद,अपूर्व साहू,सौरभ निर्मलकर, देव साहू,हेमंत साहू,हेमंत वर्मा, टोमन साहू,मुकुंद मुरारी साहू सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे।