हिरमी में आयुष्मान कार्ड का निःशुल्क वितरण

Spread the love

तिल्दा-नेवरा । सिमगा विकासखंड के ग्राम पंचायत हिरमी के राजपूत आंनलाईन सर्विसेस में आयुष्मान कार्ड का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है जिनके चलते हितग्राहियों की रोजाना काफी भीड़ सर्विस सेंटर में देखी जा सकती है । आयुष्मान भारत ,प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डां.खुबचंद स्वास्थ्य सहायता योजनान्तर्गत वृहद रूप से हितग्राहियों को लाभ पहूचाने के उद्देश्य से केन्द्र शासन व राज्य शासन के द्वारा आयुष्मान योजना को क्रियान्वित किया गया है । जिनमें बतौर प्राथमिकता ,अन्त्योदय राशनकार्ड धारी परिवार को प्रति वर्ष 5लाख रुपए एवं इनके अलावा अन्य कार्डधारी परिवार को 50 हजार तक की चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जावेगी ,जो कि राज्य के किसी भी पंजीकृत शासकीय एवं गैर शासकीय चिकित्सालय में प्रदाय होगी । शासन के इस महत्त्वकांक्षी योजना को प्रत्येक पात्र परिवार तक पहूचाने आपके द्वार आयुष्मान अभियान चलाया जा रहा है ।इसी परिप्रेक्ष्य में हिरमी के राजपूत आंनलाईन सर्विसेस को शासन द्वारा अधिकृत किया गया है । राजपूत आंनलाईन सर्विसेस के संचालक तनमय सिंह राजपूत ने बताया कि आयुष्मान कार्ड का मुफ्त में वितरण का एक लक्ष्य रखा गया है ‌। हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बन जाने पर बकायदा सुचनार्थ किया जा रहा है । उन्होंने आगे बताया कि 30 अक्टूबर तक आयुष्मान कार्ड का मुफ्त में वितरण तय की गई है । आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु नागरिकों को ब्यक्तिगत पहचान हेतु आधार कार्ड , मोबाइल नंबर,सहित सेंटर में उपस्थिति देनी होगी । हितग्राही सेंटर से ही पुनः बायोमेटिक आंर्थेटीकेशन एवं ओ टी पी उपरांत पी वहीं सी आयुष्मान कार्ड निःशुल्क प्राप्त कर पायेंगे ।

”शैलेश राजपूत की खबर”

Leave a Reply

Your email address will not be published.