दिग्विजय स्टेडियम में निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर,SDM अरुण वर्मा और PSC टॉपर आस्था बोरकर ने दिए टिप्स,ज़िलाधीश के मार्गदर्शन में चल रहा शिविर
राजनांदगांव । आज दिग्विजय स्टेडियम में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में चल रहे राजीव युवा मितान क्लब के बैनर तले सूबेदार, उपनिरीक्षक, प्लाटून कमांडर भर्ती हेतु लिखित प्रारंभिक परीक्षा शिविर में SDM अरुण कुमार वर्मा और PSC टॉपर आस्था बोरकर ने प्रशिक्षणार्थियों को सफल होने के लिए किन-किन प्रयासों को करना आवश्यक है उसकी जानकारी साझा की। SDM अरुण वर्मा ने कहा कि बच्चों को आशावादी होना चाहिए , अपने लक्ष्य पर अडिग रहकर ही सफलता पाई जा सकती है। आपके भीतर कर्मठता, निश्चितता व लगन की आवश्यकता है। कुमारी आस्था बोरकर ने कहा कि आप अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार रहें तो लक्ष्य जरूर प्राप्त होगा। अगर किसी कारण से असफलता मिलती है तो निराश न हों सफलता के लिए प्रयास जारी रखें।संविधान दिवस के अवसर पर SDM अरुण वर्मा ने स्टेडियम में प्रशिक्षणरत सभी को संविधान के प्रस्तावना का पठन भी कराया।