गणेश उत्सव 10 को, मूर्तियों का दुकान सजकर तैयार

Spread the love

रायपुर । राजधानी में गणेश उत्सव की तैयारी जोर -शोर से शुरु हो गई है। कोरोना महामारी को देखते हुए शासन-प्रशासन द्वारा समितियों को गणेश पंडाल में मुर्ति स्थापना के लिए नियम तय किए गए। समितियों को मुर्ति स्थापित करते समय कम उचाई वाली प्रतिमा का चयन करना होगा। वहीं भींड – भाड़ व सकरी गलियों में गणेश पंडाल बनाने पर रोक लगाई गई है। गणेश की मिट्टी से बनी प्रर्तिमा की स्थापना शुभ माना जाता है।
इस बार 10 सितंबर को विघ्नहर्ता गणेश की मुर्ति की स्थापना पंडालों व घरों में की जाएंगी। जिसके लिए राजधानी के सदर बाजार इलाके में भगवान गणेश की मुर्तियों की दुकान सजकर तैयार हो गई है। इस बार छोटी मुर्तियों का ज्यादा मांग को देखते हुए कारीगरों ने भगवान गजानंद की अलग-अलग रुप की मुर्तिया तैयार की है। सबसे छोटी मुर्ति की कीमत बाजार में 200 से 800 रुपये के बीच में है । दुकानदारों का कहना है कि भगवान गणेश के आगमन के साथ ही बाजार एक बार फिर से गुलजार हो जाएगा। लोग गणेश स्थापना के लिए बाजार से इलेक्ट्रानिक आईटम सहित गणेश जी को सजाने का सामान खरीदना आरंभ कर दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.