मनी लॉन्ड्रिंग केस में गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को पुलिस ने लिया हिरासत में
THEPOPATLALप्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को ठाणे जेल से हिरासत में लिया है। ईडी उसे शुक्रवार को ही मुंबई में पीएमएलए के तहत पेश किया जाएगा। इससे पहले मंगलवार को इडी ने दाऊद की बहन हसीना पारकर के मुंबई स्थित घर छापेमारी की थी। इडी अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों के कई स्थानों पर तलाशी ले रहा है। कुछ अंडरवर्ल्ड के भगोड़े और राजनेता भी रडार पर हैं। अहमदाबाद 2008 सीरियल बम ब्लास्ट मामले में शुक्रवार को गुजरात की विशेष अदालत 48 दोषियों को सजा सुना दी। 38 को फांसी और 11 को उम्रकैद की सजा मिली है। इनमें से एक 1 दोषी अयाज सैयद को जांच में मदद करने के चलते बरी किया जा चुका है। कोर्ट ने सभी को साजिश और आतंकवाद के मामलों में दोषी माना है। सभी को आईपीसी की धारा 302 और 120 के तहत सजा सुनाई गई। 26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में 70 मिनट के दौरान 21 बम धमाके हुए थे, जिसमें 56 लोगों की जान चली गई थी।