पाईप लाइन संधारण कार्य के लिए रखा लाखों का सामान चोरी,अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज
भिलाई । नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा द्वारा जल आवर्धन योजना के अंतर्गत पाईप लाइन संधारण कार्य के लिए रखा लाखों का सामान चोरी हो जाने की रिपोर्ट पुरानी भिलाई थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका निगम भिलाई चरोदा में उप अभियंता एवं जलकार्य प्रभारी के पद पर पदस्थ हेमंत कुमार उम्र 42 वर्ष ने पुराना भिलाई नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा द्वारा जल आवर्धन योजना के अंतर्गत पाईप लाइन संधारण कार्य के लिए सामग्रियों का रखाव कम्पोस्ट शेट सिरसाकला में किया गया है। जिनका उपयोग शिकायत एवं आवश्यकता अनुसार विभिन्न प्रकार के संधारण कार्य निकाय द्वारा निर्धारित संधारण फर्म एजेंसी एमआर कंसट्रक्शन भिलाई 3 के द्वारा किया जाता है। 17 जून 2022 लगभग सुबह 11 बजे कम्पोस्ट शेड में अपने सहकर्मी राजेश कुमार के साथ वह गया था जहां पर यह पाया कि पाईप लाईन का सामान विभिन्न व्यास के एम जे कम्प्रेशन ज्वाइन्ट, एम जे कालर कपलिंग ज्वाइन्ट, स्लूश वाल्व, डी आई बैंड रखा हुआ था,लेकिन वह पर वो सामान नही मिला।कोई अज्ञात चोर इन सामानों को चुराकर ले गया है जिनकी मूल्य राशि अनुमानित 800639/ है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 380 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।