विदेश से आने वाले लोगों के लिए भारत सरकार ने नई गाइडलाइंस की जारी,जाने पूरी खबर
द पोपटलाल । भारत सरकार ने विदेश से आने वाले लोगों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ओर से जारी की नई गाइडलाइन के अनुसार, विदेश से आने वाले सभी टूरिस्टों के लिए निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है। यानी भारत आने वाले टूरिस्टों को निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी। स्वास्थ्य मंत्रालाय के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक, टेस्ट रिपोर्ट यात्रा से 72 घंटे पहले यानी 3 दिन की होनी चाहिए। साथ ही गाइलडालन में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि सभी यात्रियों को इस रिपोर्ट की प्रमाणिकता को लेकर घोषणापत्र भी सब्मिट करना होगा।